scriptलाड़ली बहनों को सिखाया जाएगा यूपीआई, शादी पर दिए जाएंगे दो लाख रुपए, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर | MP Cabinet Meeting UPI will taught to ladli behna two lakh rupees will be given marriage approval given in cabinet meeting | Patrika News
खरगोन

लाड़ली बहनों को सिखाया जाएगा यूपीआई, शादी पर दिए जाएंगे दो लाख रुपए, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को अब ट्रेनिंग के माध्यम से यूपीआई सिखाया जाएगा।

खरगोनJan 24, 2025 / 05:19 pm

Himanshu Singh

MOHAN YADAV CABINET MEETING
MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश के मोहन सरकार के कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसी बीच लाड़ली बहना योजना को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाली महिलाओं को यूपीआई खाते खोलने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी।

लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात


सीएम डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के साथ कल्याणी (विधवा, परित्यक्ता) बहनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कल्याणी के विवाह पर दो लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए अभियान चलाकर हर विभाग को दो लाख रुपए दिए जाने का फैसला लिया है।

ऑनलाइन यूपीआई सीखेंगी बहनें

लाड़ली बहना योजना में वित्तीय सहायत प्राप्त करने वाली महिलाओं को यूपीआई खाते खोलने और सुरक्षित प्रथाओं के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही महिलाओं के नई पॉलिसी भी लाई गई है। जिसमें नारी सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत इसमें काम किया जाएगा। जिसके गठन का फैसला सरकार पहले ले चुकी है। ये मिशन महिलाओं और लड़कियों तक सरकारी सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करेगा।

Hindi News / Khargone / लाड़ली बहनों को सिखाया जाएगा यूपीआई, शादी पर दिए जाएंगे दो लाख रुपए, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो