scriptकैबिनेट : अहिल्या देवी की धरती पर 22 साल बाद 1,000 करोड़ की योजना से आएगी दूसरी हरित क्रांति, आदिवासियों के हुनर, हरियाली को लगेंगे पंख | MP Cabinet: After 22 years, the second green revolution will come on the land of Ahilya Devi with a plan of Rs 1,000 crore, the skills of the tribals will give wings to greenery, | Patrika News
समाचार

कैबिनेट : अहिल्या देवी की धरती पर 22 साल बाद 1,000 करोड़ की योजना से आएगी दूसरी हरित क्रांति, आदिवासियों के हुनर, हरियाली को लगेंगे पंख

महेश्वर (खरगोन ) में 24 जनवरी को पर्यटन और धार्मिक नगरी महेश्वर अहिल्या देवी की धरती पर गणतंत्र दिवस केे एक दिन पूर्व मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार उतरी और विकास योजनाओं को लेकर मंथन किया । लोकमाता अहिल्या देवी की 300 वीं जयंती पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना के साथ लोकमाता अहिल्या […]

खरगोनJan 27, 2025 / 12:43 pm

Rajesh Patel

MP cabinet

मध्य प्रदेश के महेश्वर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कान्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए

महेश्वर (खरगोन ) में 24 जनवरी को पर्यटन और धार्मिक नगरी महेश्वर अहिल्या देवी की धरती पर गणतंत्र दिवस केे एक दिन पूर्व मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार उतरी और विकास योजनाओं को लेकर मंथन किया । लोकमाता अहिल्या देवी की 300 वीं जयंती पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना के साथ लोकमाता अहिल्या देवी की मूर्ति का अनावरण किया। लोकमाता अहिल्या देवी की धरती पर उतरी मोहन सरकार ने सिंचाई परियोजना समेत कई योजनाओं को का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रि परिषद के सदस्यों के साथ अहिल्या देवी की मूर्ति का किया अनावरण किया। सिंचाई योजना से खरगोन इंदौर, धार जिले के 128 गांव के 28 हजार हेक्टेयर खेतों में पानी पहुंचेगा
महेश्वर में अहिल्या देवी की सरका ने मनाई 300 वीं जयंती

पर्यटन और धार्मिक नगरी महेश्वर अहिल्या देवी की धरती पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार उतरी और विकास योजनाओं को लेकर मंथन किया । लोकमाता अहिल्या देवी की 300 वीं जयंती पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना के साथ लोकमाता अहिल्या देवी की मूर्ति का अनावरण किया।
निमाड़ में 28 हजार हेक्टेयर खेतों तक पानी पहुंचेगा

सरकार ने अहिल्या देवी की धरती पर 22 साल बाद 1000 करोड़ रुपए की योजना की घोषणा की इससे न केवल खरगोन, इंदौर और धार जिले के 128 गांव में 28 हजार हेक्टेयर खेतों तक पानी पहुंचेगा बल्कि हरियाली के साथ ही आदिवासियों के परंपरागत हुनर और हरियाली को पंख लगेंगे। महेश्वर में सिंचाई योजना के स्थापित होने से मां नर्मदा का जल निमाड़ के वंचित क्षेत्र की धरती को हरा भरा करेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुनकरों से चर्चा कर उनके हुनर को आगे बढ़ाने का दिलासा दिला दिया है मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से बुनकरों के साड़ी कारोबार को संजीवनी मिलेगी
विधवाओं को दो-दो लाख देने के फैसले को हरी झंडी

कैबिनेट की बैठक में मोहन यादव ने लोकमाता अहिल्या देवी के धार्मिक नगरी में नारी सशक्तिकरण को लेकर भी योजना का ऐलान किया । उन्होंने विधवा बहनों के लिए मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत 2 लाख रुपए विवाह के लिए देने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि अहिल्या देवी ने कुएं और बगीचों का निर्माण किया था, इसलिए अस्थाई कनेक्शन वाले 2 लाख किसानों को 3 से साढ़े सात हॉर्स पावर का पंप उपयोग करने वाले को सब्सिडी पर सोलर पंप देंगे । इससे उन्हें मुक्त बिजली मिलेगी । शेष 30 लाख अस्थाई कनेक्शन धारी को दूसरे चरण में सोलर पंप देने का कैबिनेट में प्रस्ताव लाया है l
कैबिनेट की बैठक में 19 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी के फैसले पर मुहर

-कैबिनेट बैठक के बाद सीएम मोहन यादव ने खुद कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने 19 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की जानकारी दी, उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में पूरी तरह से शराबबंदी रहेगी। दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई , पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर, मैहर माता की नगरी मैहर नगर पालिका क्षेत्र शराब की दुकानों से पूरी तरह मुक्त होंगी। मां पीताम्बरा पीठ के क्षेत्र दतिया नगर पालिका,ओमकारेश्वर की नगर परिषद,महेश्वर, मंडलेश्वर के साथ ओरछा,चित्रकूट,अमरकंटक नगर परिषद पूरी तरह मुक्त रहेगा इसके अलावा सलकनपुर ग्राम पंचायत में स्थित सलकनपुर माता मंदिर के चलते यहां से भी शराबबंदी करने का फैसला किया है,बरमान कला ग्राम पंचायत, लिंगा ग्राम पंचायत, बरमान खुर्द और कुंडल पुर ग्राम पंचायत और बांदकपुर ग्राम पंचायत से भी शराब की बिक्री बंद करेंगे इन जगहों पर दुकान नहीं खुलेंगी।
मंत्रोचार से गूंज उठा अहिल्या देवी घाट

मुख्यमंत्री मोहन यादव सबसे पहले कैबिनेट के साथ अहिल्या देवी घाट पहुंचे उन्होंने मां अहिल्या देवी की जयंती पर उनके मूर्ति का अनावरण किया ग्रुप फोटो सेशन कराया इसके बाद मां दुर्गा घाट पर पूजा अर्चना की अहिल्या घाट पर सीढि़यों पर 121 कलश और 21 पंडितों के विधि विधान से मां नर्मदा की पूजा अर्चना की इस दौरान घाट पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जगदीश देवड़ा पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल कैबिनेट के साथ क्षेत्रीय सांसद और विधायक भी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री ने महेश्वर में कान्फ्रेंस कर कैबिनेट के बताए ये मुख्य फैसले

1-प्रदेश के उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, चित्रकृत्र, मैहर समेत 19 धार्मिक स्थलों पर शराब विक्रय पर प्रतिबंध, एक अप्रैल से पूरी तरह बंद।
2-मंत्री परिषद ने दी देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन के क्रियान्वयन को स्वीकृति।

डॉ भीमराव अंबेडकर नगर इंदौर महू में डॉ बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधि संकाय प्रारंभ करने 25 करोड़ रुपए में विकसित किए जाने का निर्णय लिया।
3-भोपाल में 144 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बावडिय़ां कला चौराहा ( अपाेलो सेज अस्पताल ) से आशिमा मॉल तक 733 मीटर रेलवे ओवर ब्रिज और 310 मीटर एप्रोच रोड की स्वीकृति ।
4-प्रदेश में महिलाओं के समग्र सामाजिक, आर्थिक विकास के उद्देश्य से विमेन लीड डेवलपमेंट प्रयास को समन्वित रूप से लागू करने के लिए देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन के क्रियान्वयन को सैद्धांतिक सहमति दी।
5-प्रदेश के नवीन जिले मऊगंज, मैहर, एवं पांढुर्णा में जिला चिकित्सालयों के संचालन के लिए 424 नवीन पदों की स्वीकृति दी गई। इसमें 421 स्वीकृति और 3 संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति होगी।

Hindi News / News Bulletin / कैबिनेट : अहिल्या देवी की धरती पर 22 साल बाद 1,000 करोड़ की योजना से आएगी दूसरी हरित क्रांति, आदिवासियों के हुनर, हरियाली को लगेंगे पंख

ट्रेंडिंग वीडियो