scriptहनुमानजी और नंदी भगवान की मूर्ति खंडित करने वाला पकड़ाया, कोर्ट में पेश करेगी पुलिस | idol of Lord Hanumanji and Nandi break accused arrest | Patrika News
खरगोन

हनुमानजी और नंदी भगवान की मूर्ति खंडित करने वाला पकड़ाया, कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

पीपलझोपा गांव में हनुमानजी और नंदी भगवान की मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

खरगोनJan 12, 2023 / 06:58 pm

Faiz

News

हनुमानजी और नंदी भगवान की मूर्ति खंडित करने वाला पकड़ाया, कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के अंतर्गत आने वाले पीपलझोपा गांव में हनुमानजी और नंदी भगवान की मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम 39 वर्षीय राम सिंह उर्फ रातला पिता धनजी बताया जा रहा है। आपको बता दें कि, तीन दिन पहले आरोपी ने मंदिर में स्थापित हनुमानजी और नंदी भगवान की मूर्तियों को पत्थर से खंडित कर दिया था। गुरुवार को भगवानपुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग करने की तैयारी की जा रही है।


आपको बता दें कि, घटना के बाद गांव में रहने वालों में खासा आक्रोश देखने को मिला था। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यहां के लोगों ने एक दिन व्यापार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। हालांकि, पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ था। हालांकि, इलाके के लोगों ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि, अगर दो दिनों के भीतर आरोपी को नहीं पकड़ा तो पूरा गांव मुख्य सड़कों पर चक्काजाम और थाने का घेराव करेंगे।

 

यह भी पढ़ें- सरकार के बड़े अधिकारी ने कहा- मध्य प्रदेश में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता, वीडियो वायरल


मूर्तियां खंडित करने का कारण जांचेगी पुलिस

News

गांव में स्थित मंदिर में हुमानजी और नंदी की मूर्ति टूटने की मामला सबसे पहले गांव के निवासी नितेश मालवीय ने उस समय देखी थी, जब वो मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना सरपंच समेंत गांव के अन्य लोगों को दी थी। कुछ ही देर में मंदिर में भीड़ लग गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने फिंगर प्रिंट के आधार पर आरोपी को दबोचा है। फिलहाल, पुलिस मूर्तियों को खंडित करने के कारणों का पता लगा रही है।

https://youtu.be/gjqafusWLH8

Hindi News / Khargone / हनुमानजी और नंदी भगवान की मूर्ति खंडित करने वाला पकड़ाया, कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो