शादी से पहले भागी दुल्हन
मामला कुछ इस तरह है कि धार जिले के धामनोद के डोल गांव का रहने वाला 30 साल का रामेश्वर वानखेड़े बारात लेकर खरगोन कोर्ट पहुंचा था उसकी शादी 26 साल की ममता निवासी सांगवी जालालाबाद थाना भगवानपुरा जिला खरगोन से होना तय थी। दूल्हा सेहरा सजाए बारात लेकर कोर्ट के बाहर दुल्हन का इंतजार कर रहा था लेकिन घंटों के इंतजार के बाद भी दुल्हन ममता मौके पर नहीं पहुंची। दूल्हे रामेश्वर के मुताबिक राहुल और जितेंद्र नाम के दो युवकों ने ममता से उसकी शादी तय कराई थी।
होटल में ‘सेक्स रैकेट’, 7 लड़कियों के साथ 9 लड़के पकड़ाए, देखें वीडियो
दूल्हे ने बताई आपबीती
दूल्हे रामेश्वर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि राहुल और जितेन्द्र नाम के युवकों ने उसकी शादी ममता से तय कराई थी। तय बातचीत के मुताबिक वो बारात लेकर खरगोन शादी करने के लिए आया था। उसने शादी के लिए अपना घर 5 फीसदी ब्याज पर 1 लाख रुपए में गिरवी रखा था। 10 हजार रुपए पहले ही सामान खरीदने के नाम पर ममता के परिवारवालों को दे चुका था और जब खरगोन आया तो दुल्हन के साथ आए व्यक्ति ने दूल्हे से सामान और जेवरात खरीदने के लिए 1 लाख रुपए लिए और फिर न दुल्हन वापस आई और न ही उसके रिश्तेदार। पुलिस ने पीड़ित दूल्हे की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन व उसके परिवारवालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
देखें वीडियो- होटल में पकड़ाया सेक्स रैकेट