scriptBhikangaon Assembly Election Result : भीकनगांव में कांग्रेस की झूमा सोलंकी जीतीं, बीजेपी की नंदा ब्राह्मने हारीं | bhikangaon madhya pradesh constituency election 2023 candidates list election voting election result date winner runner up details | Patrika News
खरगोन

Bhikangaon Assembly Election Result : भीकनगांव में कांग्रेस की झूमा सोलंकी जीतीं, बीजेपी की नंदा ब्राह्मने हारीं

Bhikangaon Assembly Election Result : मप्र के खरगोन जिले की भीकनगांव विधान सभा सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी। यहां कांग्रेस प्रत्याशी झूमा सोलंकी ने जीत का सेहरा बांधा। वहीं बीजेपी की नंदा ब्राह्मने को हार का सामना करना पड़ा। नंदा ब्राह्मने 603 मतों के अंतर से हारी…

खरगोनDec 04, 2023 / 11:50 am

Sanjana Kumar

bhikangaon_vidhan_sabha_seat_1.jpg

Bhikangaon Assembly Election Result : भीकनगांव में कांग्रेस की झूमा सोलंकी जीतीं, बीजेपी की हारीं मप्र के खरगोन जिले की भीकनगांव विधान सभा सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी। यहां कांग्रेस प्रत्याशी झूमा सोलंकी ने जीत का सेहरा बांधा। वहीं बीजेपी की नंदा ब्राह्मने को हार का सामना करना पड़ा। नंदा ब्राह्मने 603 मतों के अंतर से हारीं। प्रदेश की भीकनगांव विधान सभा सीट पर 76.12 फीसदी मतदान हुआ। इन चुनावों में प्रदेश के भीकनगांव विधान सभा सीट पर बीजेपी ने मनोज चौधरी तथा कांग्रेस ने राजवीर सिंह बघेल को चुनावी मैदान में उतारा। खरगोन जिले में विधानसभा की 6 सीट आती हैं। इनमें भीकनगांव विधानसभा सीट भी शामिल है। ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। यह सीट भी ऐसी सीटों में से एक है जहां कांग्रेस का कब्जा है। वहीं बीजेपी ने इस बार नंदा ब्राह्मणे को टिकट दिया है। जिन्होंने 2013 में कांग्रेस की झूमा सोलंकी को कड़ी टक्कर दी थी। फिलहाल इस सीट से कांग्रेस की झूमा सोलंकी विधायक हैं। इस बार बीजेपी ने भीकनगांव सीट से नंदा ब्रह्ममाने को मैदान में उतारा है तो, कांग्रेस ने झूमा सोलंकी को…

सीट का जातीय समीकरण

भीकनगांव आदिवासी सीट आदिवासी बाहुल्य सीट है। भीकनगांव महाराष्ट्र की सीमा से सटा है। क्षेत्र में भिलाला, बारेला जनजाति की बहुलता के अलावा अन्य कई समाज भी रहते हैं। जो चुनाव में अहम भूमिका में रहते हैं।

भीकनगांव सीट पर मतदाता

भीकनगांव सीट पर कुल मतदाता- 2,12,706

पुरुष वोटर्स की संख्या- 1,08,766

महिला वोटर्स- 1,03,939

भीकनगांव सीट का राजनीतिक इतिहास

1962 में भीकनगांव एक नई विधान सभा सीट बनी। 70 के दशक से 2018 तक की बात की जाए तो यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला रहा। 5 बार बीजेपी जीती तो 5 बार कांग्रेस। 90 के दशक से बात की जाए तो बीजेपी ने साल 1990 में जीत दर्ज की। फिर 1993 में कांग्रेस ने हथिया ली। 1998 में एक बार फिर इस सीट पर बीजेपी का कब्जा हुआ। इसके बाद 2003 में बीजेपी ने फिर इस सीट पर बाजी मारी। 2003 के बाद 2008 में भी बीजेपी ने यहां जीत दर्ज कराकर अपनी हैट्रिक बना दी। इसके बाद साल 2013 और 2018 में कांग्रेस की झूमा सोलंकी मतदाताओं को रिझाने में कामयाब रहीं। साल 2018 में रही ये स्थिति 2018 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो भीकनगांव सीट पर कांग्रेस और बीजेपी का दिलचस्प मुकाबला ही देखा गया। कांग्रेस की झूमा सोलंकी को चुनाव में 91,635 वोट मिले तो, 2 बार के विधायक रहे बीजेपी के धूलसिंह डावर के खाते में 64,378 वोट आए। झूमा सोलंकी ने यह चुनाव 27,257 मतों के अंतर से जीता।

भीमनगांव सीट पर रहा इन विधायकों का कब्जा

– 2018 और 2013 में कांग्रेस से झूमा सोलंकी

– 2008 और 2003 में बीजेपी के धूल सिंह डावर

– 1998 में लाल सिंह (बीजेपी)

– 1993 में जवान सिंह ( कांग्रेस)

– 1990 में डोंगर सिंह (बीजेपी)

– 1985 में जवान सिंह (कांग्रेस)

– 1980 में डोंगर सिंह (बीजेपी)

– 1977 में डोंगर सिंह (जेएनपी)

Hindi News / Khargone / Bhikangaon Assembly Election Result : भीकनगांव में कांग्रेस की झूमा सोलंकी जीतीं, बीजेपी की नंदा ब्राह्मने हारीं

ट्रेंडिंग वीडियो