scriptभीषण सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत, 2 आरक्षक घायल, गश्त के दौरान ट्रक में जा घुसा पुलिस वाहन | Bamnala chowki incharge sanjay pandey dies in road accident 2 constables injured police vehicle rams into truck during patrolling | Patrika News
खरगोन

भीषण सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत, 2 आरक्षक घायल, गश्त के दौरान ट्रक में जा घुसा पुलिस वाहन

Khargone Accident : खरगोन में भी,म सड़क हादसे के दौरान बमनाला चौकी प्रभारी संजय पांडेय की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रात्रि गश्त के दौरान अंधेरे में ट्रक में जा घुसा था पुलिस वाहन।

खरगोनJul 25, 2024 / 12:40 pm

Faiz

Khargone Accident
Khargone Accident : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार रात को एक पुलिस वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस दर्दनाक हादसे में बमनाला थाना इलाके के चौकी प्रभारी संजय पांडेय की मौत हो गई है। जबकि, वाहन में सवार दो अन्य पुलिसकर्मी जिनमें विशाल सोलंकी और चालक हरीश सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में उनका वाहन आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा था।
खरगोन जिले के बमनाला चौकी प्रभारी संजय पांडेय मंगलवार रात दो पुलिस जवानों के साथ गश्त पर निकले थे। तभी उनका वाहन आगे चल रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसे के बाद संजय पांडेय समेत दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां से चौकी प्रभारी पांडे को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- PM Shri School के बुरे हाल, तालाब बना कैंपस, कमर तक पानी से गुजरकर बच्चे पहुंचते हैं स्कूल, देखें Video

कौन हैं संजय पांडेय

Khargone Accident
आपको बता दे कि बमनाला चौकी प्रभारी संजय पांडेय खरगोन जिले में सेवाएं देने से पहले बीते काफी समय तक मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के वरला, सेंधवा शहर और ग्रामीण थाने पर भी पदस्थ रहे है। उनके निधन पर पुलिस विभाग में शोक का माहौल है।

Hindi News / Khargone / भीषण सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत, 2 आरक्षक घायल, गश्त के दौरान ट्रक में जा घुसा पुलिस वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो