scriptPatrika Positive News: गर्भवती बेटी से मिलने पैदल निकला बुजुर्ग पिता, पुलिस ने बेटी से मिलाया | 75 years old father travel 80 km walk for pregnant daughter covid 19 | Patrika News
खरगोन

Patrika Positive News: गर्भवती बेटी से मिलने पैदल निकला बुजुर्ग पिता, पुलिस ने बेटी से मिलाया

police help old man: सेंधवा से पैदल निकला पिता, रात 2 बजे खरगोन पहुंचा, जवान ने खिलाया खाना, बेटी के घर तक छोड़ा

खरगोनMay 21, 2021 / 08:42 am

Manish Gite

khargonepositive.jpg

 

खरगोन. पुलिस जवानों की लापरवाही की कहानियां हम अक्सर सुनते व देखते हैं, लेकिन कुछ सिपाही ऐसे भी होते हैं जो मानवता की जीती-जागती मिसाल होते हैं। खरगोन में पदस्थ सैनिक शुभम ने भी ऐसी ही मानवता दिखाई। दरअसल सेंधवा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग श्रवण भुलकू बंजारा अपनी गर्भवति बेटी से मिलने के लिए घर से पैदल ही निकला।

 

यह भी पढ़ेंः बड़ा खुलासा: अस्पताल में सवा सौ मरीजों को लगा दिए 200 नकली रेमडेसिविर!

 

वह बुधवार रात करीब 2 बजे 80 किमी का सफर तय कर खरगोन पहुंचा। थकान के बीच हिम्मत जवाब दे गई। उसे बिस्टान के नजदीक कसारपुरा में ब्याही बेटी के घर जाना था। लंबी दूरी के बाद श्रवण बिस्टान नाका स्थित मंदिर में सुस्ता रहा था। इसी दौरान रात करीब 2 बजे ड्यूटी से घर लौट रहे सैनिक शुभम की नजर बुजुर्ग पर पड़ी। शुभम ने श्रवण की पूरी बात सुनी। श्रवण ने बताया उसे मालूम में लॉकडाउन है। महामारी फैली है, लेकिन बेटी के घर जाना भी जरूरी था। शुभम बुजुर्ग को अपने घर ले गए और भोजन कराया। रात तीन बजे अपनी बाइक से कसारपुरा तक छोडऩे भी गए।

 

यह भी पढ़ेंः शिकंजे में पूर्व मंत्रीः आत्महत्या के तीन दिन पहले उमंग और सोनिया में हुई थी बहस

 

khargone1.jpg

वास्तव में किया सैनिकों वाला काम

टीआई प्रकाश वास्कले ने बताया सैनिक शुभम की मानवता ने पुलिस महकमे को गौरवान्वित किया है। घर पर भोजन कराने के बाद रात 3 बजे अपनी बाइक से छोडऩे भी गया। जबकि दिनभर अस्पताल में ड्यूटी करने के बाद किसी की हिम्मत नहीं होती रात में भी जागे मगर सैनिक ने वास्तव में सैनिकों वाला काम किया है।

Hindi News / Khargone / Patrika Positive News: गर्भवती बेटी से मिलने पैदल निकला बुजुर्ग पिता, पुलिस ने बेटी से मिलाया

ट्रेंडिंग वीडियो