सुसाइड नोट में पुलिस अफसरों को बताया मौत का जिम्मेदार
पूजा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे पिताजी माणा बहुत शराब पीते हैं। घर में घरेलू हिंसात्मक कार्यों को बढ़ावा देते हैं। मां के चरित्र पर सवाल उठाते हैं। हम बाहर वॉशरूम भी नहीं जा सकते। मुझे पढ़ने भी नहीं देते। हम 100 से अधिक बार डॉयल 100 को बुला चुके हैं, पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। मेरी मौत के जिम्मेदार बड़वाह पुलिस के अधिकारी, मेरे पापा और शराब बेचने वाले रहेंगे।
बहन और मां ने क्या बताया
मृतक पूजा की छोटी बहन ने बताया कि पापा बहुत शराब पीते थे। घटना वाले दिन पापा ने सुबह ही घर में लड़ाई की थी। मेरी दीदी ने कई बार पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए उसने सुसाइड कर लिया। वहीं इस पूरे मामले पर लड़की की मां का कहना है कि उसके पापा रोज मारपीट करते थे। हमें पत्थर लेकर दौड़ाता था। जिससे डर कर हम दरवाजा बंद कर लेते थे। आज सुबह फिर पत्थर लेकर आया था। जैसे ही मैंने उसको देखा मैं भाग गई। बेटियां भी घर पर थी।