सेना के जवानों के शौर्य से जज्बा जागा
सिलोदा गांव के अग्निवीर सायन तंवर का कहना है कि यह जीवन मातृभूमि को समर्पित है। सेना के जवानों के शौर्य से सेना में जज्बा जागा। अग्निवीर ट्रेनिंग भी पूरी कर ली है। सेना में जाने के लिए युवाओं को शारीरिक व मानसिक फिट होना चाहिए। युवाओं को इसके लिए कड़ी मेहनत करना होती है।
सेना में भर्ती के लिए जमकर पसीना बहाया
कमल अजनारे का कहना है की आर्मी में जाने की ठान ली थी। इसके लिए मैदान पर जमकर पसीना बहाया। पैरा कमांडो राकेश पटेल सर ने उसके सपनों का साकार करने में मदद की। अग्निवीर में चयन होने के बाद उसने अपनी ट्रेनिंग भी पूरी कर ली। अब उसकी पोस्टिंग भी हो गई है।
अभिभावक अब खुद बच्चों को सेना में भेज रहे
युवाओं को सेना भर्ती की तैयारी करवा रहे पैरा कमांडो राकेश पटेल, संदीप करोड़े का कहना है कि एक समय था कि जब अभिभावक अपने बच्चों को सेना में भेजने के लिए कतराते थे लेकिन अब वे उन्हें खुद ही प्रोत्साहित कर रहे हैं। देश सेवा के लिए सेना में भेज रहे हैं। युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे प्रभू मसानी का कहना है कि बीते वर्ष पंधाना ब्लाक से 10 युवाओं का चयन सेना में हुआ।