एक छात्र चंदन इसके सिर में चोट लग गई। उसके सिर से खून निकलता देख पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। एक छात्र चंदन इसके सिर में चोट लग गई। उसके सिर से खून निकलता देख पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। चंदन का कहना है कि अभाविप के कार्यकर्ताओं ने एसएन कालेज के सामने रोककर उनके साथ मारपीट की है। उसके साथ के छात्रों को भी मारा है। इधर इस घटना को लेकर एक ओर छात्र दीपांशु का कहना है की मंगलवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में आकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने उनके साथ विवाद नहीं किया था।
रैगिंग का आरोप की जांच नहीं हो सकी
प्रथम वर्ष के चार छात्रों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया हैं। छात्रों की शिकायत पर कॉलेज की रैगिंग कमेटी ने अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है। इसके चलते अब तक रैगिंग की जांच शुरू नहीं हो पाई हैं। इधर पुलिस भी वीडियो के आधार पर अभाविप कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने वालों का पता नहीं लगा सकी। कालेज के सामने का वायरल वीडियो और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी पता नहीं चला सका है। – एसएन कालेज के सामने हुई मारपीट में एग्रीकल्चर कालेज का छात्र चंदन घायल हुआ हैं। उसके साथी राहुल शर्मा की शिकायत पर अभाविप के रोहित गवली व तीन अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। – अशोक सिंह चौहान, टीआइ कोतवाली।