scriptरैगिंग का विवाद सड़क पर आया, कॉलेज के दो गुटों में मारपीट, एक छात्र का सिर फोड़ा | Patrika News
खंडवा

रैगिंग का विवाद सड़क पर आया, कॉलेज के दो गुटों में मारपीट, एक छात्र का सिर फोड़ा

भगवंतराव कृषि महाविद्यालय में रैगिंग का मामला कॉलेज कैंपस से निकलकर सड़क पर उतर आ गया है। एसएन कालेज के सामने एग्रीकल्चर कालेज के छात्र व अभाविप के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। इस हमले में एक छात्र का सिर फूट गया, कुछ अन्य छात्र घायल हो गए।

खंडवाDec 12, 2024 / 12:51 pm

Deepak sapkal

बुधवार को सुबह से कोतवाली थाने में कृषि महाविद्यालय के छात्र पहुंचे थे। उनका कहना था कि अभाविप के कार्यकर्ता रोहित व उनके एक साथी उनके साथ भी मारपीट की। कोतवाली थाने में एक दिन पहले कॉलेज के छात्रों पर केस दर्ज हुआ है। इसके बाद छात्र दूसरे पक्ष पर भी केस दर्ज करवाने कोतवाली थाने पहुंचे थे। वे थाने में शाम तक केस दर्ज करवाने के लिए बैठे रहे। थाने से वापस जाते समय करीब 10 से 15 छात्र रात करीब 8 बजे एसएन कालेज के सामने से गुजर रहे थे तभी अभाविप के कार्यकर्ताओं से उनका विवाद हो गया। इससे सडक पर अफरा-तफरी मच गई। छात्र यहां से पैदल ही वापस कोतवाली थाने पहुंचे।
एक छात्र चंदन इसके सिर में चोट लग गई। उसके सिर से खून निकलता देख पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। एक छात्र चंदन इसके सिर में चोट लग गई। उसके सिर से खून निकलता देख पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। चंदन का कहना है कि अभाविप के कार्यकर्ताओं ने एसएन कालेज के सामने रोककर उनके साथ मारपीट की है। उसके साथ के छात्रों को भी मारा है। इधर इस घटना को लेकर एक ओर छात्र दीपांशु का कहना है की मंगलवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में आकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने उनके साथ विवाद नहीं किया था।

रैगिंग का आरोप की जांच नहीं हो सकी

प्रथम वर्ष के चार छात्रों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया हैं। छात्रों की शिकायत पर कॉलेज की रैगिंग कमेटी ने अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है। इसके चलते अब तक रैगिंग की जांच शुरू नहीं हो पाई हैं। इधर पुलिस भी वीडियो के आधार पर अभाविप कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने वालों का पता नहीं लगा सकी। कालेज के सामने का वायरल वीडियो और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी पता नहीं चला सका है।
– एसएन कालेज के सामने हुई मारपीट में एग्रीकल्चर कालेज का छात्र चंदन घायल हुआ हैं। उसके साथी राहुल शर्मा की शिकायत पर अभाविप के रोहित गवली व तीन अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। – अशोक सिंह चौहान, टीआइ कोतवाली।

Hindi News / Khandwa / रैगिंग का विवाद सड़क पर आया, कॉलेज के दो गुटों में मारपीट, एक छात्र का सिर फोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो