scriptस्कूटी समेत नर्मदा नदी की मुख्य नहर में गिरी मां-बेटी, मचा हड़कंप | mp news Mother and daughter fell into main canal of Narmada river along with scooty | Patrika News
खंडवा

स्कूटी समेत नर्मदा नदी की मुख्य नहर में गिरी मां-बेटी, मचा हड़कंप

mp news: नहर में गिरी मां-बेटी में से लोगों ने मां को सुरक्षित बाहर निकाला, बेटी की तलाश जारी…।

खंडवाDec 08, 2024 / 05:23 pm

Shailendra Sharma

khandwa
mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ओंकारेश्वर में एक स्कूटी पर सवार मां-बेटी स्कूटी सहित नर्मदा नदी की मुख्य नहर में गिर गईं। नहर में मां-बेटी के गिरने से हड़कंप मच गया और मां-बेटी की चीख पुकार सुन लोग मदद के लिए पहुंचे। मां को लोगों ने सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया है जबकि बेटी का पता नहीं चल पाया है। बेटी की तलाश की जा रही है।
ओंकारेश्वर के मोटक्का थाना इलाके में नर्मदा नदी की मुख्य नहर में ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार मां बेटी नहर के पास से गुजर रहे थे और तभी उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों स्कूटी सहित नहर में जा गिरे। नहर में पानी गहरा होने और पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों डूबने लगीं तो उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। मां-बेटी की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग भागते हुए नहर पर पहुंचे और मां को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बेटी का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची नहर में गोताखोरों की मदद से बेटी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें

बायोलॉजी के प्रैक्टिकल के बहाने टीचर ने दो बहनों से किया रेप, MMS भी बनाए



एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो लोग ईंट बना रहे थे तभी नहर के पास से चीखने की आवाज सुनाई दी। भागते हुए नहर के पास पहुंचे तो देखा कि नहर में कोई डूब रहा था। उसे बचाने के लिए कुछ लोग नहर में कूदे और एक महिला को सुरक्षित बचाया। महिला की बेटी भी साथ में थी जो नहर में गिरी थी उसका अभी पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Khandwa / स्कूटी समेत नर्मदा नदी की मुख्य नहर में गिरी मां-बेटी, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो