खंडवा

स्पा सेंटर में रात में मसाज की जगह हुई बेल्टों से मारपीट, मचा हंगामा

mp news: रात 9.30 बजे के करीब स्पा सेंटर में धड़धड़ाते घुसे करीब एक दर्जन युवक, जो मिला उसे जमकर पीटा..।

खंडवाJan 14, 2025 / 04:14 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा में स्पा सेंटर में मसाज की जगह मारपीट होने का मामला सामने आया है। मामला शहर के आनंद नगर स्थित स्पा सेंटर का है जहां सोमवार की रात करीब 9.30 बजे उस वक्त हंगामा मच गया जब एक दर्जन के करीब युवक स्पा सेंटर में घुस गए और विवाद करते हुए मारपीट कर दी। स्पा सेंटर स्टाफ के युवक और युवतियां जो भी सामने आए युवकों ने किसी को नहीं छोड़ा और लात-घूंसों व बेल्टों से जमकर पीटा। मारपीट करने का आरोप जिन युवकों पर लगा है वो बजरंग दल के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।
सोमवार की रात करीब 9.30 बजे शहर के आनंद नगर स्थित एक स्पा सेंटर में स्टाफ सेंटर को बंद करने की तैयारी में था। तभी 11 लोग धड़धड़ाते हुए सेंटर में घुसे और बताया कि वो सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं। इसके बाद उन्होंने पूछा कि स्पा सेंटर में कोई गलत काम तो नहीं कर रहे हो। स्पा सेंटर के स्टाफ के युवक मयूर व अन्य युवतियों ने जब कहा कि स्पा सेंटर में कोई गलत काम नहीं होता है तो इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई और आरोपी युवकों ने विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें

9 महीने से फ्रिज में रखे था गर्लफ्रेंड की लाश, 5 साल से लिव इन में रह रहे थे



स्पा सेंटर में मौजूद युवक मयूर व लड़कियों के साथ लात-घूंसों व बेल्ट से मारपीट की गई। मारपीट करने के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गए। पीड़ित स्पा सेंटर स्टाफ व युवक मयूर ने स्पा सेंटर के मालिक को सूचना दी और फिर सभी खंडवा सीएसपी को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है जिनमें से 7 की गिरफ्तारी कर ली गई है जबकि 4 अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें

यंग कपल के साथ बेकार मोबाइल फोन ने कर दिया बड़ा खेला…


Hindi News / Khandwa / स्पा सेंटर में रात में मसाज की जगह हुई बेल्टों से मारपीट, मचा हंगामा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.