scriptअजीविका बाजार : समूहों का उत्पाद बेचने आजीविका मिशन उपलब्ध कराएगा बाजार | Market will provide livelihood mission to sell products of groups | Patrika News
खंडवा

अजीविका बाजार : समूहों का उत्पाद बेचने आजीविका मिशन उपलब्ध कराएगा बाजार

कलेक्ट्रेट परिसर सहित कई जगहों पर जल्द शुरू होगा एक साथ अलग-अलग उत्पाद मार्ट

खंडवाAug 28, 2022 / 11:12 pm

Rajesh Patel

Market will provide livelihood mission to sell products of groups

Market will provide livelihood mission to sell products of groups

खंडवा. समूह की महिलाओं की ओर से तैयार किए जा रहे उत्पाद बाजार में जल्द आएंगे। करीब पचास उत्पाद की ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी जल्द व्यवस्था शुरू होगी। ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक निजी बाजार उत्पादन की टैगिंग करने जा रहा है। संस्था ने सरकार से एमओयूकिया है। अजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीण आजीविका बाजार विकसित किया जा रहा है। यहां पर जल्द ही कैफै के साथ बांस से बने उत्पाद समेत घरेलू सामग्रियों की दुकानें लगेंगे।
सामग्री भी उचित दाम पर मिल सकेगी

इसमें लोगों के रोजमर्रा से जुड़ी सामग्री भी उचित दाम पर मिल सकेगी। जल्द ही दुकानों का शुभारंभ होगा। आजीविका मिशन के अधिकारियों ने बताया कि समूहों को बाजार उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उत्पादों की ब्राडिंग के लिए सरकारी संस्थान परिसर के साथ ही बाजार में स्थान तलाश किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट में आजीविका बाजार को विकसित किया गया है। इसी तरह ओंकारेश्वर में दीदियों की ओर से तैयार की गई सामग्री का प्रदर्शन एक जगह पर किया जा रहा है।
कलेक्ट्रेट परिसर में भी जल्द कैफे शुरू होगा

समूह की महिलाएं बाजारमें हर घरेलू उपयोग की वस्तुओं के साथ ही अब बाजार में कैफे समेत होटल संचालन के लिए कार्य योजना तैयार कर रहीं हैं। ओंकारेश्वर में कैफे शुरू हो गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में भी जल्द कैफे शुरू होगा। इसी तरह अन्य कई जगहों पर कैफै के साथ लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए होटल का भी संचालन करने की तैयारी है। आजीविका मिशन की नीलिमा सिंह ने बताती हैं कि समूह की दीदियों के लिए ग्रामीण आजीविका बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।

Hindi News / Khandwa / अजीविका बाजार : समूहों का उत्पाद बेचने आजीविका मिशन उपलब्ध कराएगा बाजार

ट्रेंडिंग वीडियो