खंडवा के खालवा के पटाजन हायर सेकेंडरी स्कूल को यह धमकी भरा पत्र भेजा गया है। खंडवा और देश की राजधानी दिल्ली सहित अनेक राज्यों में बम ब्लास्ट की इस धमकी पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। फिलहाल स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: स्कूलों की छुट्टी, फिर लगेंगी ऑनलाइन क्लासेस, जारी किया आदेश पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पटाजन स्कूल के प्राचार्य सुनील जैन का कहना है कि उन्हें 28 दिसंबर को यह पत्र मिला। उस दिन स्कूल का मेन गेट खोलते ही यह धमकी भरी चिट्ठी फंसी मिली। चिट्ठी पढ़ते ही वे दहशत में आ गए और उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी देकर पत्र सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: पैट्रोल और सब्जियों की सप्लाई रुकी, जानिए कितने दिनों तक चलेगी हड़ताल इस चिट्ठी में 26 जनवरी को देशभर में सीरियल बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है। इसमें प्रधानमंत्री को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी में आतंकी संगठन आइएसआइएस का जिक्र किया गया है। 5 दिन पुरानी इस चिट्ठी का मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: इस बड़े स्कूल में पढ़ाई, खाना, रहना, यूनिफार्म सब मुफ्त 26 जनवरी को बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद खंडवा में भी दहशत का माहौल है। स्कूल को मिली इस चिट्ठी में स्पष्ट लिखा है कि हम कत्लेआम करेंगे। देश के आठ राज्यों में बम ब्लास्ट की चेतावनी दी गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 30 जनवरी को सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी गई है।
href="https://www.patrika.com/bhopal-news/demand-for-sweet-jaggery-of-narsinghpur-kareli-in-bhopal-8662873/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ें: एमपी में यहां मिलता है सबसे मीठा और अच्छा गुड़