लाड़ युवा संगठन द्वारा लगातार दूसरे वर्ष शनिवार को बीसा लाड़ समाज द्वारा निशान यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा बाहेती कॉलोनी स्थित समाज की धर्मशाला से दोपहर 3 बजे निकलेगी। इंदिरा चौक से आगे बढक़र शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दादाजी धाम पहुंचेगी।
– वाटरप्रूफ डोम बन रहा है, इसका काम शनिवार को ही पूरा हो जाएगा। चादर पैकिंग का काम हो रहा है।
– डोम के नीचे जिगजैग के लिए रेलिंग लग रही है, मंदिर परिसर में सोमवार से रेलिंग लगाई जाएगी।
– 21 जुलाई को शाम ६ बजे से सेवादारों की बैठक रखी गई है, इसमें दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
– शनिवार और रविवार को भक्तों की भीड़ रहने की संभावना है, ट्रेन होने से नागपुर व अन्य जगहों के भक्त आएंगे।
शहर में 200 से ज्यादा स्थानों पर गुरुपूर्णिमा के मौके पर भंडारे होते हैं। इसकी तैयारियां होने लगी है। कई भंडारा स्थलों पर डोम लगने लगे हैं। शुक्रवार को शनि मंदिर के सामने गोशाला रोड पर दादाजी भक्तों द्वारा डोम लगवाने की शुरूआत कर दी है।
ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को दादाजी धाम परिसर में एक स्थान पर जेसीबी के माध्यम से जमीन का समतलीकरण कराया। यहां कुछ स्थान ऊंचा और कुछ नीचा होने से पानी जमा हो जाता था। अब ये काम कराया गया है। रेत डालेंगे ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।