scriptइलेक्शन 2023 : 36 हजार नए आवेदन, 32 हजार से ज्यादा पहली बार बने मतदाता | Election 2023 : 36 thousand new applications, more than 32 thousand | Patrika News
खंडवा

इलेक्शन 2023 : 36 हजार नए आवेदन, 32 हजार से ज्यादा पहली बार बने मतदाता

पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 : नए वोटरों के स्पीड पोस्ट से घर पहुंचने लगे डिजिटल वोटर पहचान पत्र

खंडवाSep 11, 2023 / 12:52 pm

Rajesh Patel

CG Election 2023 : मतदाता सूची में नाम जुड़ने की अंतिम तिथि नजदीक, नए वोटरों को जागरूक करने लगेगा विशेष शिविर

CG Election 2023 : मतदाता सूची में नाम जुड़ने की अंतिम तिथि नजदीक, नए वोटरों को जागरूक करने लगेगा विशेष शिविर

खंडवा. चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की बेसिक तैयारियां तेज कर दी हैं। दूसरे चरण में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 का अभियान सोमवार को अंतिम दिन है। इस दौरान 36 हजार से अधिक नए आवेदन आए हैं। इसमें करीब 32 हजार से ज्यादा नए वोट लिस्ट में जुड़े हैं। सबसे अधिक वोटर 11 हजार से अधिक मांधाता विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हैं। इसके बाद खंडवा और हरसूद क्षेत्र में 9-9 हजार से ज्यादा नए वोटर जुड़े हैं। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण में अभियान की तारीख 11 सितंबर तक बढ़ाई है। अभियान के तहत वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए सोमवार को आखिरी दिन है। अभियान में अस्सी फीसदी से अधिक वोटर पहली बार लिस्ट में जुड़े हैं। इसके अलावा स्थानांतरित, संशोधित के नाम शामिल हैं। आवेदन के दौरान ही नए वोटरों के डिजिटल पहचान पत्र स्पीड पोस्ट से पहुंच रहे हैं।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप प्लान की गतिविधियां तेज

नगरीय क्षेत्र में पिछले विस चुनाव के दौरान 20 वार्ड में पचास प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियां शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर लिस्ट समेत अन्य खामियों को दूर करने कार्य योजना तैयार की है। आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के गाइड लाइन पर कार्य जल्द ही शुरू होगा। कम प्रतिशत वाले केंद्रों पर स्वीप प्लान की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं।
चुनाव ड्यूटी का ब्लू प्रिंट तैयार
11 हजार कर्मचारियों का डाटा संकलितविस चुनाव के दौरान मतदान से लेकर गणना तक चुनाव ड्यूटी का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न विभागों से कर्मचारियों की जानकारी मांगी है। अब तक 11 हजार कर्मचारियों का डाटा एनआइसी में पहुंच चुका है। चुनाव ड्यूटी रेण्डम लगेगी। चुनाव कर्मचारियों का डाटा तैयार कर लिया है। जरूरत पड़ने पर ड्यूटी चार्ट जारी किया जाएगा।
बूथ स्तर पर जागरुकताग्रुप तैयार
विस चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ स्तर 1062 जागरूकता ग्रुप तैयार किया है। प्रत्येक ग्रुप में औसत चार से पांच कर्मचारी पंचायत स्तर के शामिल हैं। ये भी स्वीप प्लान के तहत वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही एक-एक वोटर की जानकारी संकलित की जा रही है।

Hindi News / Khandwa / इलेक्शन 2023 : 36 हजार नए आवेदन, 32 हजार से ज्यादा पहली बार बने मतदाता

ट्रेंडिंग वीडियो