मामला कवर्धा के वार्ड नंबर 22 जमात पारा की हैं। वहां पर दो बच्चों की आपस में लड़ाई हुई जो मोहल्ले के कई परिवार के बीच का विवाद बन गया। एक परिवार ने दूसरी महिला को ईंट-पत्थर से मारने लगे, जिसकी सूचना और रिपोर्ट दर्ज कराने महिला सिटी कोतवाली पहुंची। लेकिन पीड़ित महिला की रिपोई लिखने से थाना प्रभारी मोतीराम पटेल ने मना कर दिया। महिला रोते अपने घर वापस लौट गई। इस बीच पीड़ित महिला को विवादित परिवार द्वारा घर को घेराबंदी कर लिया गया और उनके पति को भी घेर कर रहे हुए थे। इस दौरान महिला द्वारा अपने रिश्तेदार के साथ पुन: थाना पहुंची। महिला ने टीआई को रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही तो फिर से मना कर दिया।
इसके मामले को लेकर वीडियो बनाया तो उसमें भी टीआई द्वारा मना किया गया। इसकी सूचना बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को र्हुई तो थाना पहुंचे। मामले में जमकर हुआ। विवाद को बढ़ते देख पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर सिटी कोतवाली पहुंचे। एसपी ने प्रकरण को समझ और माहौल को शांत किया गया। वहीं महिला की रिर्पोट लिखा गया। मामले में यदि टीआई द्वारा पहले ही महिला की रिपोर्ट लिखा गया होता तो ऐसा माहौल नहीं बनता। दूसरी ओर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कवर्धा कोतवाली टीआई को तत्काल प्रभाव से जिले से हटाने की मांग रखी।