scriptCG News: कलेक्टर ने खुद ही खोद दी सड़क, ठेकेदार का छूटा पसीना, जानें क्या है पूरा मामला | the contractor left a sweat, know what is the whole matter | Patrika News
कवर्धा

CG News: कलेक्टर ने खुद ही खोद दी सड़क, ठेकेदार का छूटा पसीना, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: कलेक्टर खुद ही कुदाली लेकर पहुंच गए और सीसी रोड़ की खुदाई कर दी। नाराज कलेक्टर ने खराब सड़क को उखाड़कर दोबारा गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए।

कवर्धाOct 24, 2024 / 05:21 pm

Love Sonkar

CG News
CG News: सड़क निर्माण में बेहद लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे ही एक मामले में जानकारी होने पर कलेक्टर खुद ही कुदाली लेकर पहुंच गए और सीसी रोड़ की खुदाई कर दी। नाराज कलेक्टर ने खराब सड़क को उखाड़कर दोबारा गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: CG News: कलेक्ट्रेट परिसर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बुधवार को ग्राम बटूराकछार में निर्माण हुए सीसी रोड का निरीक्षण करते हुए उसकी गुणवत्ता की जांच की। सीसी रोड की गुणवत्ता में खामियां पाई गई। यह कृषि उपज मंडी की सीसी रोड 8 लाख रुपए से निर्मित है। कलेक्टर ने रोड की खराब गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने मौके पर ही स्वयं कुदाली से रोड खोद कर सीसी सड़क की गुणवत्ता की जांच की। उसके बाद उसी स्थान पर मशीन द्वारा सड़क को कटवाकर उसकी जांच की, जिसमें सड़क की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी।
इस पर कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लापरवाही के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार पर सख्त नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने तुरंत निर्देश दिए कि खराब सड़क को उखाड़कर दोबारा से गुणवत्तापूर्ण निर्माण किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय मद से किए जा रहे कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि लोगों को लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ग्राम बटुराकछार के निरीक्षण के बाद ग्राम खड़ौदाखुर्द का दौरा किया, जहां उन्होंने 7 लाख रुपए की लागत से बनी सीसी रोड का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सड़क को कटवाकर उसकी जांच की जाए। इस दौरान रोड को काटकर सैंपल लिया गया और जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और यदि निर्माण में कोई कमी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

इस तरह की गलतियां दोबारा न हो

कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासकीय निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासकर तब जब यह कार्य ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से जुड़े हों। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में भी ऐसी शिकायतें मिलती है तो जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करने के निर्देश भी दिएए ताकि इस तरह की गलतियां दोबारा न हों।

Hindi News / Kawardha / CG News: कलेक्टर ने खुद ही खोद दी सड़क, ठेकेदार का छूटा पसीना, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो