scriptSmartphone Addiction: नाबालिग की मौत का कारण बना मोबाइल, बड़े भाई ने किया मना तो छोटे भाई ने पिया जहर | Smartphone Addiction: Mobile became the cause of death of a minor, | Patrika News
कवर्धा

Smartphone Addiction: नाबालिग की मौत का कारण बना मोबाइल, बड़े भाई ने किया मना तो छोटे भाई ने पिया जहर

Smartphone Addiction: कवर्धा जिले में शनिवार को एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को झकझोर दिया है। मौत की वजह मोबाइल बनी है। मोबाइल की लत कहे या नशा कि देखने से मना करने पर जान तक दी जा रही है।

कवर्धाNov 10, 2024 / 03:57 pm

Shradha Jaiswal

cg news
Smartphone Addiction: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शनिवार को एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को झकझोर दिया है। मौत की वजह मोबाइल बनी है। मोबाइल की लत कहे या नशा कि देखने से मना करने पर जान तक दी जा रही है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बड़े भाई ने छोटे भाई को ज्यादा मोबाइल देखने से मना किया। मोबाइल उससे छिन लिया, जिसके बाद छोटे भाई ने अपनी जिंदगी ही घर वालों से छिन ली। जहर सेवन कर जान दे दी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Smartphone Addiction: मोबाइल की आदत बना नशा

Smartphone Addiction: घटना पंडरिया विकासखंड के ग्राम सैगोनाडीह थाना पंडरिया की है। जहां गांव में रहने वाले दो भाइयों के बीच हुआ विवाद हुआ। वो भी विवाद का कारण बना मोबाइल फोन। मोबाइल देखने से नाराज होकर छोटा भाई आक्रोश में आकर जहर पी लिया।
उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए पंडरिया के अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की हुई मौत हो गई। मृतक का नाम राकेश है जिसके बड़े भाई ने उसकी भलाई के लिए उससे मोबाइल छिनी थी, लेकिन उसने इसके बदले में मौत को ही गले लगा लिया।
mobile eddiction

सभी के लिए सबक

यह घटना उन सभी माता-पिता और अभिभावकों के लिए बड़ा सबक है जो अपने बच्चों को हर समय मोबाइल का आदि बना रहे हैं। यहीं एक दिन आपके बच्चे के लिए जानलेवा हो सकता है। इस घटना ने तो यही साबित किया है। जरूरी नहीं है कि हर बच्चा ऐसा ही करे, लेकिन न करे इसकी भी गांरटी नहीं है। मोबाइल जरूरत है, लत या नशा नहीं।

Hindi News / Kawardha / Smartphone Addiction: नाबालिग की मौत का कारण बना मोबाइल, बड़े भाई ने किया मना तो छोटे भाई ने पिया जहर

ट्रेंडिंग वीडियो