CG Weather Update : हवा की दिशा में हुआ बड़ा बदलाव, होगी बारिश या फिर बढ़ेगी ठंड, जारी हुआ ताजा अपडेट
टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों दोपहिया वाहन में सवार तीन युवकों को गंभीर चोट लगी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 112 को दी, जिस पर टीम मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें भुपेन्द्र पिता टेकाराम गंधर्व (30), अभिषेक पिता टेकराम गंधर्व (24) निवासी पांडातराई और शिवम पिता नरेश साहू(19) ग्राम अंधियारखोर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Ration Card से कट जाएगा 2 लाख 74 हजार लोगों का नाम, नए नियम के तहत होगा ये काम, जानिए अभी
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार दोनों भाई दशगात्र कार्यक्रम से वापस घर पांडातराई जा रहे थे। वहीं एक युवक किसी गांव जा रहा था। इसी दौरान खराब सडक़ और अंधेरे के बीच तीखे मोड़ पर दोनों टकरा गए। थाना पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है।