scriptPm Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बड़ी लापरवाही, अधिकारी व कर्मचारियों की रोकी सैलरी… | PM Housing Scheme: Big negligence in construction of Prime Minister's house, salary of officers and employees stopped... | Patrika News
कवर्धा

Pm Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बड़ी लापरवाही, अधिकारी व कर्मचारियों की रोकी सैलरी…

Pm Awas Yojna: पीएम आवास योजना के काम में भारी लापरवाही देखने को मिली है। बीते साल 5000 से भी ज्यादा आवास पूरे किए गए थे।

कवर्धाAug 30, 2024 / 01:39 pm

Love Sonkar

pm awas yojna raipurnew s
Pm Awas Yojna: कबीरधाम जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल ने गुरुवार को केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर लापरवाही उजागर हुई.जिसके बाद सीईओ ने अधिकारी व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई, साथ ही उनकी सैलरी भी रोकने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें: Pm Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, बगैर निर्माण किये कर लिया राशि का आहरण…

Pm Awas Yojna: पीएम आवास के 2499 मकान अब भी अधूरे

जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने बताया “वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 48657 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे. जिन्हें जनवरी 2024 तक पूरा किया जाना था लेकिन बारिश व कुछ कर्मचारियों के लापरवाही के चलते अगस्त 2024 तक 2499 मकान अब भी अधूरे हैं. काम में लापरवाही करने वाले तकनीकी सहायकों का वेतन रोका गया है।

Pm Awas Yojna: पीएम आवास के काम में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई

कबीरधाम जिले में पीएम आवास योजना के काम में भारी लापरवाही देखने को मिली है। बीते साल 5000 से भी ज्यादा आवास पूरे किए गए थे लेकिन अगस्त का महीना पूरा होने तक आधे ही मकान बन पाए हैं, जबकि सभी आवास की तीसरी किस्त जारी हो चुकी है। सीईओ ने टेक्नीकल असिस्टेंट को जल्द से जल्द काम पूरा करने के साथ भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं करने की भी चेतावनी दी है।

Pm Awas Yojna: इससे संबंधित और भी ख़बरें

मोर मकान मोर आवास के तहत पंजीयन कराने वालों के डूबे 35-35 हजार रुपए

मोर मकान मोर आवास का सपना संजोने वालों में से कई गरीबों को बड़ा झटका लगा है। नगर निगम में पंजीयन कराने वाले ऐसे 150 लोगों से ज्यादा का 35-35 हजार रुपए पंजीयन के नाम पर डूब गया है। क्योंकि, उन्हें बैंकों से लोन नहीं मिलने के कारण निगम में जमा 52 लाख 50 हजार से ज्यादा पंजीयन राशि राजसात कर ली गई है। यहां पढ़ें पूरी ख़बरें
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के लिए ऋण मेला

नगर निगम, भिलाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस के हितग्राहियों के लिए 28 अगस्त को ऋण मेला लगाया जा रहा है। ऐसे हितग्राही किराएदार के रूप में निवासरत, बेघर परिवारो को आवास के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। यहां पढ़ें पूरी ख़बरें

Hindi News/ Kawardha / Pm Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बड़ी लापरवाही, अधिकारी व कर्मचारियों की रोकी सैलरी…

ट्रेंडिंग वीडियो