scriptKawardha Crime News: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार छोड़कर भागे गांजा तस्कर फिर… | Kawardha Crime News: Ganja smugglers fled leaving their car | Patrika News
कवर्धा

Kawardha Crime News: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार छोड़कर भागे गांजा तस्कर फिर…

Crime News: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कवर्धा पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। नाकाबंदी कर पुलिस ने गांजा को जब्त किया लेकिन आरोपी फरार हो गया।

कवर्धाSep 18, 2024 / 01:28 pm

Khyati Parihar

Kawardha Crime News
Kawardha Crime News: कवर्धा थाना पाण्डातराई पुलिस ने गांजा के अवैध परिवहन करते हुए रोका। नाकाबंदी कर पुलिस ने गांजा को जब्त किया लेकिन आरोपी फरार हो गया। 15-16 सितंबर की दरयानी रात को एक कार आरजे 48 सीए 3734 चिल्फी की तरफ से पण्डरिया मार्ग की ओर मादक पदार्थ गांजा लेकर आने की सूचना मिली।
इस पर थाना पांडातराई अंतर्गत कवर्धा पण्डरिया मुख्य मार्ग ग्राम बिशेषरा के पास नाकाबंदी किया गया। पुलिस की नाकाबंदी देखकर उक्त कार चालक ने अपनी कार को ग्राम बिशेषरा बस्ती तरफ मोड दिया। इसका पीछा करते हुए पुलिस भी आगे बढ़ी। चालक ग्राम बिशेषरा के कामाया देवी मंदिर डमरू आश्रम के पास अपनी कार को छोड़कर कार की चाबी लेकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: इस महिला ने दिल्ली, हरियाणा, UP, पंजाब के युवकों को लगाई लत, रायपुर पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

पुलिस ने जब्त कार की तलाशी ली। कार में सीट के नीचे दो पैकेट में खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ एक खाकी रंग प्लास्टिक के टेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 90 ग्राम और 1 किलो 960 ग्राम कुल 4 किलो 50 ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। इसे जब्त किया गया। आरोपी वाहन चालक द्वारा धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राधेश्याम चंद्रवंशी, आरक्षक हरिचरण डड़सेना, मारतंग चंद्रवंशी, राजेन्द्र सोनवानी, पुरूषोत्तम वर्मा, नरेश बघेल का योगदान रहा।

इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े

1. GRP को युवक पर हुआ शक, फिर बैग की तलाशी के दौरान मिली ऐसी चीज…

ओडिशा से गांजा लेकर लोकल ट्रेन से रायगढ़ आए एक तस्कर को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तस्कर रायगढ़ से एक्सप्रेस ट्रेन में पुणे जाने की तैयारी में था और वह प्लेटफार्म नंबर- दो पर बैठा था। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. गांजा तस्करों की मदद करने पर आरक्षक बर्खास्त, SP अंकिता शर्मा ने की बड़ी कार्रवाई…

गांजा तस्करों की मदद करने वाले आरक्षक को सक्ती एसपी ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। गांजा तस्करों की मदद के आरोप में रायगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Kawardha / Kawardha Crime News: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार छोड़कर भागे गांजा तस्कर फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो