scriptछत्तीसगढ़ के इस जिले में बढ़ रहे डायरिया के मरीज, अब तक इतने लोगों की हुई मौत…Alert जारी | People died due to diarrhea in Kawardha | Patrika News
कवर्धा

छत्तीसगढ़ के इस जिले में बढ़ रहे डायरिया के मरीज, अब तक इतने लोगों की हुई मौत…Alert जारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बीते सप्ताहभर से डायरिया फैला हुआ है। यहां पर डायरिया से मौत भी हो चुकी है।

कवर्धाMay 13, 2024 / 02:36 pm

Khyati Parihar

kawardha news, health news
Kawardha News: बीते सप्ताहभर से सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम कोयलारी में डायरिया फैला हुआ है। यहां पर एक महिला की मौत भी हो चुकी है। वहीं अब तक गांव में 44 प्रकरण सामने आ चुके हैं। इसमें से अधिकतर मरीज ठीक हो चुके हैं लेकिन कई मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा और सिंघनपुरी में भर्ती कराया गया, जबकि कई मरीजों का ईलाज उनके घरों में ही चल रहा है। कवर्धा के ग्राम कोयलारी में 13 मरीज हैं जिनका ईलाज गांव में चल रहा है जबकि कई मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा और सिंघनपुरी में भर्ती हैं।
गांव में उल्टी-दस्त के प्रकरण 6 मई से है। इसकी सूचना सहसपुर लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हुई। बीएमओ ने तत्काल सीएमएचओ को पत्र प्रेषित कर स्थिति से अवगत कराया। 6 मई को टेलीफोनिक सूचना के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम कोयलारी में बिसाहिन बाई पति अमीलाल साहू (55) की उल्टी-दस्त के कारण मृत्यु हो गई। सूचना प्राप्त होते ही उपस्वास्थ्य केन्द्र कोयलारी की कॉबेक्ट टीम द्वारा उस मोहल्ले व ग्राम के अन्य मोहल्लों का घर-घर जाकर उल्टी-दस्त मरीजों की जानकारी लिया गया। अलग-अलग मोहल्लों से 5 लोगों में दस्त की जानकारी मिली। मरीजों का तत्काल उपचार किया गया। बीएमओ डॉ.संजय खरसन के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय कॉबेक्ट टीम व उप स्वास्थ्य केन्द्र कॉबेक्ट टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम कोयलारी का भ्रमण किया गया। मृतक से परिजनों से जानकारी प्राप्त हुई कि बिसाहिन बाई कई वर्षों पूर्व से लकवा ग्रस्त मरीज थी निरंतर अस्वस्थ रहती थी। सुबह परिजनों द्वारा उठाने का प्रयास किया गया तो वह बेहोशी हालत में मिली। परिजनों द्वारा तत्काल खुसकू राम चिकित्सालय सिंघनपुरी जंगल लाया गया तब तक बिसाहिन बाई की मौत हो चुकी थीं।
यह भी पढ़ें

CBSE 10th Result 2024 Live: 12वीं के बाद 10वीं के नतीजे भी जारी, टॉप राज्यों में छत्तीसगढ़ बाहर, एक क्लिक में देखें रिजल्ट

6 मई से गांव में रोजाना मिलते गए उल्टी-दस्त के मरीज

6 मई को उल्टी-दस्त के 7 प्रकरण आए जिसमें से 2 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। वहीं 7 मई को 6 प्रकरण सिंघनपुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 8 मई को 11 प्रकरण और 9 मई को 5 प्रकरण आए जिसमें से 2 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफ र किया गया। वहीं 2 प्रकरण सिंघनपुरी अस्पताल गए। 10 मई को 6 प्रकरण आने पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा रात्रिकालीन विजिट किया गया व 3 प्रकरण का उपचार किया गया। 11 मई को प्रात: 15 प्रकरण की जानकारी प्राप्त हुई जिसमें से 3 प्रकरण को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिफ र किया गया। 3 प्रकरण सिंघनपुरी अस्पताल से वापस आए। रविवार की स्थिति में कुल प्रकरण 13 है जिसमें 3 केस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा रेफ र किया गया। जिन मरीजों की स्थिति थोड़ी नाजुक है उसे अस्पताल रेफर किया जा रहा है। वहीं अधिकतर मरीजों का उनके घरों पर देखरेख में ईलाज किया जा रहा है।

ब्लीचिंग घोल डाला गया

ग्राम के सभी पेयजल के लिए प्रयोग किए जाने वाले सभी जल स्रोतों में ब्लीचिंग घोल डाला गया। ग्राम के सभी घरों में विजिट कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया गया और आवश्यक दवाई ओआरएस प्रदान किया गया। मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी सहविकासखंड स्तरीय टीम द्वारा ग्राम का विजिट किया गया व प्रभावित मरीजों से मुलाकात किया गया। वहीं शासकीय हाईस्कूल में शिविर लगाया गया है। इसके बाद 12 मई को टीम बनाकर पुन: घर घर सर्वे किया गया। प्रत्येक घर जाकर जांच व उपचार संबंधी जानकारी दी गई। खान पान में स्वच्छता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने बताया गया। टीम में विकासखंड स्तरीय टीम, मेडिकल ऑफिसर, सेक्टर भिभौरी, सेक्टर रक्से के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, मितानिन ट्रेनर व मितानिन उपस्थिति दे रहे हैं।

फिलहाल स्थिति अभी सामान्य

सहसपुर लोहारा ब्लॉक कके खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय खरसन ने बताया कि कोयलारी गांव में 6 मई से उलटी-दस्त की शिकायत मिली है। जिस दिन से सूचना मिली है उसी रात से वहां पर टीम डटे हुए हैं। अब तक 44 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम, ग्राम की समस्त मितानीन उपस्थित रहकर ग्रामीणों को बीमारी से बचाव व रोकथाम के बारे में बता रहे हैं। समस्त जल स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर डालकर शुद्धिकरण किया गया। फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है।

Hindi News / Kawardha / छत्तीसगढ़ के इस जिले में बढ़ रहे डायरिया के मरीज, अब तक इतने लोगों की हुई मौत…Alert जारी

ट्रेंडिंग वीडियो