कवर्धा

पंडरिया विधायक भावना बोहरा की बड़ी घोषणा, छात्राओं के लिए चलेगी 4 नि:शुल्क बस, इस दिन से होगी शुरू

CG News: पंडरिया विधायक बोहरा ने पंडरिया विधानसभा की बेटियों की शिक्षा, सुविधा और उनके सुरक्षित आवागमन की सुविधा के लिए बड़ी घोषणा की। कॉलेज की छात्राओं के लिए चार नि:शुल्क बस चलेगी।

कवर्धाJan 17, 2025 / 02:21 pm

Khyati Parihar

Kawardha News: बेटियों और युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पंडरिया विधानसभा अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं का निशुल्क कोचिंग शुरु किया गया है। साथ ही विधानसभा की छात्राओं के लिए चार बस नि:शुल्क चलेगी, जो उन्हें घर से कॉलेज लाने ले जाने का कार्य करेगी।
सैकड़ों छात्र-छात्राओं शिक्षा से जोड़ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा 16 जनवरी को पंडरिया में पहले लक्ष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारम्भ किया गया। यहां पर पंडरिया विधानसभा के युवाओं को आईआईटी, जेईई, नीट और सीजी पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की अनुभवी शिक्षकों द्वारा निशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगा।
इससे क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को एक बेहतर स्थान मिलेगा। सुविधा व संसाधनों के आभाव में जो युवा इन प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करने में असमर्थ थे अब उन्हें उनके घर के नजदीक ही निशुल्क कोचिंग मिलेगी जिससे उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक बेहतर मंच व उनके परिवारजनों को आर्थिक संबल मिलेगा।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही खास है। हमारे पंडरिया विधानसभा के ऐसे प्रतिभावान युवा विद्यार्थी जो संसाधनों के अभाव में या घर की पारिवारिक परिस्थिति कमजोर होने की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में असमर्थ हैं उनके लिए लक्ष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर में कोचिंग सुविधाएं शुरू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: पंचायत और निकाय चुनाव में जातीय समीकरण को साधने में जुटे दल, पदाधिकारियों में कर रही फेरबदल

जहां पर परिवहन सुविधा का अभाव

इन बसों का संचालन प्रमुखता विधानसभा के उन क्षेत्रों में किया जाएगा जहां सार्वजानिक परिवहन सुविधा का अभाव है ताकि वहां निवासरत छात्राएं निर्बाध रूप से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। इसके पूर्व भी पंडरिया विधायक बोहरा द्वारा छात्राओं के लिए 3 नि:शुल्क बसों का संचालन विगत वर्षों से किया जा रहा है जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष 200 से अधिक छात्राओं को इसका लाभ मिल रहा है। इस सेवा का लाभ लेने और पंजीयन कराने के लिए छात्राएं अपने नजदीकी जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र विधायक कार्यालय में अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकती हैं।

महिला दिवस से शुरू होगी सेवा

इसके साथ ही पंडरिया विधायक बोहरा ने पंडरिया विधानसभा की बेटियों की शिक्षा, सुविधा और उनके सुरक्षित आवागमन की सुविधा के लिए बड़ी घोषणा की। भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा की महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को घर से महाविद्यालय व महाविद्यालय से घर आने-जाने के लिए 4 अतिरिक्त निशुल्क बस सेवा संचालन करने की सौगात दी।
इस नि:शुल्क बस सुविधा का लाभ लेने के लिए फरवरी 2025 से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इन चारों बसों का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया की प्रथम चरण में इन चार बसों का संचालन पंडरिया, पांडातराई व इंदौरी के आसपास में रहने वाली छात्राओं को महाविद्यालय आने-जाने के लिए सुगम आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा।

Hindi News / Kawardha / पंडरिया विधायक भावना बोहरा की बड़ी घोषणा, छात्राओं के लिए चलेगी 4 नि:शुल्क बस, इस दिन से होगी शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.