scriptदूषित पानी से लगातार बढ़ रही बीमारियां, शुरू हुई पानी टंकियों की सफाई | Nagar Nigam started cleaning water tank in Kawardha | Patrika News
कवर्धा

दूषित पानी से लगातार बढ़ रही बीमारियां, शुरू हुई पानी टंकियों की सफाई

दूषित पानी की वजह से राज्यभर में लगातार बीमारिया फैल रही है, प्रशासन बेखबर

कवर्धाApr 12, 2018 / 05:45 pm

Deepak Sahu

water tank

कवर्धा . बीमारी फैलने के पहले ही सजग रहना होना बेहद जरूरी है। कवर्धा नगर पालिका भी इसी तर्ज पर शहर के पानी टंकियों की सफाई शुरू कर दी है। क्योंकि अभी राज्यभर में दूषित पानी के चलते पीलिया का डर बना हुआ है।

गर्मी के दिनों में यदि पानी दूषित हो तो विभिन्न बीमारी फैलने का डर रहता है। इसके लिए पानी टंकियों की सफाई अतिआवश्यक है। साल में कम से कम दो टंकियों की सफाई होनी ही चाहिए। शहर में छह पानी टंकियों के माध्यम से 7600 घरों में पानी पहुंचाया जाता है। ऐसे में इनकी सफाई बेहद जरूरी है।

पालिका प्रशासन ने पानी टंकियों की विशेष शुद्धिकरण पद्धति से सफाई अभियान प्रारंभ कर दिए हैं। टंकियों की सफाई के लिए ठेका दिया गया। विशेष टीम एक सप्ताह में छह पानी टंकियों की सफाई करेंगे। बुधवार को गंगानगर स्थित 5 लाख लीटर क्षमता वाली पानी टंकी की सफाई शुरू की गई।

कवर्धा जिले के सीएमओ नगर पालिका सुनील अग्रहरि ने कहा दूषित पानी से विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए सावधानी बरती जा रही है। इसके चलते ही पानी टंकियों की सफाई कराई जा रही है।

Hindi News / Kawardha / दूषित पानी से लगातार बढ़ रही बीमारियां, शुरू हुई पानी टंकियों की सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो