scriptकवर्धा को मिनी स्टेडियम की सौगात, बदराडीह में 51.60 लाख रुपए में होगा निर्माण | Kawardha gets the gift of a mini stadium | Patrika News
कवर्धा

कवर्धा को मिनी स्टेडियम की सौगात, बदराडीह में 51.60 लाख रुपए में होगा निर्माण

CG News: कवर्धा विकासखंड के ग्राम बदराडीह में 51 लाख 60 हजार रुपए की लगात से मिनी स्टेडियम कार्य का भूमिपूजन किया गया…

कवर्धाNov 19, 2024 / 02:27 pm

चंदू निर्मलकर

cg news
CG News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कई घोषणाओं पर अब तेजी से अमल किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों की मांगों को ध्यान में रखते हुए सीसी रोड, नाली, मिनी स्टेडियम, मंच निर्माण और बोर खनन सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की घोषणा की गई थी।

CG News: किया गया भूमिपूजन

CG News: उपमुख्यमंत्री के प्रयासों से इन कार्यां के लिए जल्द ही मंजूरी मिल गई है। स्वीकृति मिलते ही कार्यों का भूमिपूजन प्रारंभ हो गया है। कवर्धा विकासखंड के ग्राम बदराडीह में 51 लाख 60 हजार रुपए की लगात से मिनी स्टेडियम कार्य का भूमिपूजन किया गया। मिनी स्टेडियम कार्य के भूमिपूजन क्षेत्र के स्थानीय युवा और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया, जो विकास कार्यों में सक्रिय सहभागिता और जनसरोकारों को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें

CG News: निगम के कई अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी? ट्रांसफर के बाद भी नहीं हुए रिलीव, हो सकती है कार्रवाई

कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम बदराडीह में 51 लाख 60 हजार रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम का भूमिपूजन किया गया। यह स्टेडियम स्थानीय युवाओं को खेल-कूद और शारीरिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करेगा। इससे पहले ग्राम नेऊरगांव कला में 10 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत मड़मड़ा और भगूटोला में 25-25 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड़, नाली निर्माण सहित अन्य कार्यों का भूमिपूजन किया गया है।

क्षेत्र के नागरिकों में उत्साह

विकास कार्यों की तेजी से शुरुआत से स्थानीय नागरिकों में उत्साह है। सीसी रोड, नाली, मिनी स्टेडियम और अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन स्तर में सुधार होगा। क्षेत्र के निवासियों ने इन कार्यो के भूमिपूजन को लेकर आशान्वित हैं और उपमुयमंत्री के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने कहा कि इन कार्यो के निर्माण से यातायात और जल निकासी की समस्याएं हल होंगी, बल्कि युवाओं को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

युवाओं के विकास और समग्र समाज के लिए एक नई पहल

मिनी स्टेडियम के निर्माण हो जाने से विभिन्न खेलों के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे युवाओं को अपनी खेल क्षमताओं को निखारने का मौका मिलेगा। मिनी स्टेडियम के निर्माण से युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा, जो उनके करियर की दिशा तय करने में मदद कर सकता है।
इससे शारीरिक फिटनेस भी बेहतर होगी। खेलों को बढ़ावा देने से समाज में एक सकारात्मक वातावरण बनेगा और युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क, और नेतृत्व जैसे गुण विकसित होंगे।मिनी स्टेडियम का निर्माण युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

Hindi News / Kawardha / कवर्धा को मिनी स्टेडियम की सौगात, बदराडीह में 51.60 लाख रुपए में होगा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो