scriptKawardha Fraud News: शातिर ठगों ने पिता-पुत्र को बनाया निशाना, इस तरह खाते से पार किए 3.12 लाख रुपए | Kawardha Fraud News: Rs 3.12 lakh defrauded from father-son account | Patrika News
कवर्धा

Kawardha Fraud News: शातिर ठगों ने पिता-पुत्र को बनाया निशाना, इस तरह खाते से पार किए 3.12 लाख रुपए

Thagi News: ऑनलाइन ठगी का दायरा इतना अधिक बढ़ चुका है कि बिना जानकारी ही बैंक खातों से रुपए गायब हो रहे हैं। ऐसा ही मामला रबेली से आया। जहां पर पिता-पुत्र के दो बैंक खातों से दो दिनों में तीन लाख 12 हजार रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ऑनलाइन के जरिए चुरा लिया गया।

कवर्धाJul 29, 2024 / 03:43 pm

Khyati Parihar

CG Crime News
CG Fraud News: कवर्धा जिले से ठगी का मामला सामने आया है। जहां पर पिता-पुत्र के दो बैंक खातों से दो दिनों में तीन लाख 12 हजार रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ऑनलाइन के जरिए चुरा लिया गया। चोवाराम पिता लखनराम साहू ग्राम रबेली का बचत खाता छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा रबेली में है। इसमें 11 मई 2024 की स्थिति में 1 लाख 13 हजार रुपए जमा था।
उक्त बैंक खाता मोबाईल नम्बर से लिंक है। उक्त बैंक खाता से 12 मई 2024 को दिन के लगभग 1 बजे मैसेज आया कि एक लाख रुपए निकला है। उसके तुरन्त बाद फिर मैसेज आया कि 12 हजार रुपए निकाला गया है। उस वक्त मैं अपने गांव रबेली में घर में था तब तुरन्त काइम ब्रांच कवर्धा आकर उक्त फ्रॉड की सूचना दिया।
शिकायत में बताया कि मोबाईल नम्बर पर पिताजी लखनराम साहू का बैंक खाता छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा रबेली में खाता लिंक है। उक्त खाता में 14 मई 2024 की स्थिति में 3 लाख 19 हजार 839 रुपए जमा था, जिसे भी ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15 मई 2024 को दिन के लगभग एक बजे उक्त मोबाईल नम्बर पर दो बार एक-एक लाख रुपए आहरण होने का मैसेज आया। उस समय बैंक शाखा रबेली में मैनेजर के पास बैठा था। तब में मैनेजर को बताया तो खाता होल्ड कराया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: 420 का खेल…नौकरी लगवाने के नाम पर 2.65 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने MP से दबोचा

उक्त फ्रॉड की जानकारी द्वारा साइबर सेल कवर्धा को दिया गया है। मेर व पिता के उक्त दोनों खाता से रकम 3 लाख 12 हजार रुपए ऑनलाइन के माध्यम से ठगी कर आहरण किया गया, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उक्त रकम को आगामी कृषि कार्य व्यय व मकान मरम्मत व घरेलू खर्च वास्ते रखा था। शिकायत कर जांच कर बैंक खाता से ऑनलाईन माध्यम से ठगी कर राशि निकालने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई व रकम वापस दिलाने की मांग किया। वहीं पिपरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

Hindi News/ Kawardha / Kawardha Fraud News: शातिर ठगों ने पिता-पुत्र को बनाया निशाना, इस तरह खाते से पार किए 3.12 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो