scriptIND vs BAN 1st Test Day 2 Highlights: भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर बनाए 81 रन, पंत -गिल क्रीज़ पर, 308 रन की बनाई बढ़त | IND vs BAN 1st Test Day 2 Highlights: India scored 81 runs for three wickets rishabh pant and shubman gill in crease | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN 1st Test Day 2 Highlights: भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर बनाए 81 रन, पंत -गिल क्रीज़ पर, 308 रन की बनाई बढ़त

भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। जिसके आधार पर भारत को पहली पारी में 277 रनों की लीड मिली थी। भारत ने दूसरी पारी में अबतक 81 रन बना लिए हैं और अब कुल बढ़त 308 रन की हो चुकी है।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 06:03 pm

Siddharth Rai

India vs Bangladesh 1st Innings Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 रन और शुभमन गिल 33 रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं।
भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। जिसके आधार पर भारत को पहली पारी में 277 रनों की लीड मिली थी। भारत ने दूसरी पारी में अबतक 81 रन बना लिए हैं और अब कुल बढ़त 308 रन की हो चुकी है। दूसरी पारी में भारत को रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (10) और विराट कोहली (17) के रूप में झटके लगे। रोहित और विराट लगातार दूसरी पारी में फेल रहे। पहली पारी में विराट और रोहित ने छह-छह रन बनाए थे।
दूसरी पारी में भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने रोहित को आउट कर भारत को 15 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। नाहिद राणा ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। रोहित शर्मा के बाद यशस्वी भी ज्यादा नहीं टिक सके और 17 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए।
भारत को 67 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मेहदी हसन मिराज ने विराट कोहली को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। बाद में रिव्यू में दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लगी थी। हालांकि, विराट ने रिव्यू नहीं लिया। वह 37 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। विराट ने शुभमन के साथ 39 रन की साझेदारी निभाई।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 1st Test Day 2 Highlights: भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर बनाए 81 रन, पंत -गिल क्रीज़ पर, 308 रन की बनाई बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो