कवर्धा

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर उठाए गंभीर सवाल, बोले – जब 76 जवान शहीद हुए तब क्यों नहीं बनी जांच कमेटी

Bastar Naxals Terror: कांग्रेस के नक्सली हमले पर बनाए गए जांच टीम पर सवाल खड़े किए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी नक्सल एनकाउंटर हो रहे हैं सूचना के आधार पर हो रहे हैं।

कवर्धाMay 16, 2024 / 08:42 am

Kanakdurga jha

Bastar Naxals Terror: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के नक्सली हमले पर बनाए गए जांच टीम पर सवाल खड़े किए हैं। एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हर मामले में जांच टीम बनाती है। झीरमकांड में कहा गया था रिपोर्ट जेब में है। ताड़मेटला कांडा हुआ तो 76 जवान शहीद हुए, तब क्यों नहीं बनी जांच कमेटी। डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी नक्सल एनकाउंटर हो रहे हैं सूचना के आधार पर हो रहे हैं। वहीं आईडी की चपेट में आने से बच्चे की मौत मामले में उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है।
यह भी पढ़ें

Bastar Naxals News: नक्सली आतंकियों से तंग आकर 5 ने किया सरेंडर, बड़े वारदातों में थे शामिल

नक्सली आईडी बिछाए हैं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए, लेकिन आईडी आम आदमी व खास आदमी में भेद नहीं करता, जिसका पैर उसमें जाएगा उसे नुकसान होगा। उन्होंने आगे कहा कि बंदूक की नली से सड़क नहीं बन सकती, स्कूल नहीं बन सकता, कितने मासूम लोगों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं कांग्रेसी नेता की हत्या मामले में कहा कि शुरूवाती जांच में ये घटना नक्सलियों द्वारा अंजाम देना नहीं पाया गया। फिर भी पूरी तरह से जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, घटना के पीछे दूसरे का तो कोई हाथ नहीं है।

Hindi News / Kawardha / गृहमंत्री ने कांग्रेस पर उठाए गंभीर सवाल, बोले – जब 76 जवान शहीद हुए तब क्यों नहीं बनी जांच कमेटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.