scriptCG Crime: परिवार गया था गांव, इधर तीन लाख रुपए सहित सोने-चांदी के जेवरात हो गए पार | here three lakh rupees along with gold and silver jewelery were found. | Patrika News
कवर्धा

CG Crime: परिवार गया था गांव, इधर तीन लाख रुपए सहित सोने-चांदी के जेवरात हो गए पार

CG Crime: चोर ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी कुल 4 लाख 30 हजार रुपए पार कर दिया। बोड़ला पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

कवर्धाOct 28, 2024 / 03:41 pm

Love Sonkar

CG Crime
CG Crime: चोरों की संख्या बढ़ चुकी है जिसके कारण गांव में लोगों की संपत्ति सुरक्षित नहीं है। ग्राम रघ्घुपारा में चोर ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी कुल 4 लाख 30 हजार रुपए पार कर दिया। बोड़ला पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: चोरी की 50 लाख की सोने-चांदी की सिल्ली सहित तौलने की मशीन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बोड़ला थाना अंतर्गत ग्राम रघ्घुपारा निवासी प्रार्थी रमेश तिलकवार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 अक्टूबर की शाम उसकी पत्नी संदुक में ताला लगाकर बेटी सावित्री जायसवाल के साथ उसके घर ग्राम ढोंगईटोला गई थी। 24 अक्टूबर को घर वापस आई। वहीं 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे घर के पीछे बाड़ी से लगे खेत में धान कटाई करते समय लोहे का संदुक धान के अंदर पेन कार्ड, वोटर आईडी व एक लाल कलर की साड़ी पड़ा मिला।
पत्नी सुनीता को बताया तो सुमरन के खेत में जाकर देखा तो उक्त संदुक को पहचान गई। संदूर में सामान, जेवर व रुपए रखे थे। घर आकर देखी तो बड़ा संदूक का एक तरफ ताला लगा हुआ था जिसका गुजड़ टूटा हुआ था जिसे खोल कर देखने पर अंदर में रखे छोटा संदुक नहीं था। छोटे संदुक में रखे सोने का 2 नग मंगलसूत्र, 2 जोड़ी सोने लटक फू ल वजनी करीब एक तोला, चांदी जेवर करधन 80 तोला, ऐंठी 20 तोला, पायल 15 तोला, 20 नग बिछिया, 1 हाफ करधन 15 तोला और नगदी तीन लाख रुपए कुल कीमत 4 लाख 30 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर घर अंदर घूसकर संदुक के ताला को तोड़कर चोरी कर ले गया। बोड़ला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।

Hindi News / Kawardha / CG Crime: परिवार गया था गांव, इधर तीन लाख रुपए सहित सोने-चांदी के जेवरात हो गए पार

ट्रेंडिंग वीडियो