scriptCG Police Promotion: दिवाली से पहले मिला गिफ्ट, निरीक्षक के पद पर हुआ प्रमोशन | Gift received before Diwali, promotion to the post of Inspector | Patrika News
कवर्धा

CG Police Promotion: दिवाली से पहले मिला गिफ्ट, निरीक्षक के पद पर हुआ प्रमोशन

CG Police Promotion: रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार पदोन्नति के लिए जारी योग्यता सूची वर्ष 2024 के अनुसार जिला पुलिस कबीरधाम के उप निरीक्षक अरविंद साहू का निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुआ है।

कवर्धाOct 28, 2024 / 12:37 pm

Love Sonkar

CG Police Promotion
CG Police Promotion: पुलिस महानिदेशक नया रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार पदोन्नति के लिए जारी योग्यता सूची वर्ष 2024 के अनुसार जिला पुलिस कबीरधाम के उप निरीक्षक अरविंद साहू का निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुआ है।
यह भी पढ़ें:Police Promotion: इन 26 सब इंस्पेक्टरों को मिला दीवाली का गिफ्ट, TI के पद पर हुआ प्रमोशन, आदेश जारी

एकता चौक स्थित इंटीग्रेटेड पुलिस सेंटर कबीरधाम के सभागार में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा एक कंधे पर स्टार लगाते हुए दूसरे कंधे पर पदोन्नत अधिकारी की पत्नी प्रीति साहू को उपस्थित देखकर उन्हें एक कंधे पर स्टार लगाने कहा गया। साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि बिना परिजनों, पत्नी के सहयोग के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने में समर्थ नहीं हो सकते।
पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी बेहतर कार्य करते हैं तो निश्चित ही उनके परिवारजनों का भी बहुत सहयोग होता है। कहते हुए स्टार लगाकर अरविंद साहू को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, उपपुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, कृष्ण कुमार चंद्राकर व कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पदोन्नत अधिकारी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर पदोन्नति की हर्ष व्यक्त किया।

Hindi News / Kawardha / CG Police Promotion: दिवाली से पहले मिला गिफ्ट, निरीक्षक के पद पर हुआ प्रमोशन

ट्रेंडिंग वीडियो