scriptCG News: 11 करोड़ से बनेगा गौरव पथ, शहर की ट्रैफिक से मिलेगी राहत | Gaurav Path will be built with Rs 11 crore, will provide relief | Patrika News
कवर्धा

CG News: 11 करोड़ से बनेगा गौरव पथ, शहर की ट्रैफिक से मिलेगी राहत

CG News: गौरव पथ रोड निर्माण से कवर्धा शहरवासियों के लिए बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस मार्ग के निर्माण से कवर्धा में ट्रैफिक की समस्या और जाम से निजात मिलेगी।

कवर्धाDec 05, 2024 / 02:11 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: शहर में बढ़ती आबादी और यातायात दबाव के चलते इस सड़क की आवश्यकता कई वर्षों से महसूस की जा रही थी। आखिरकार राजनांदगांव बायपास रोड से नवीन बाजार तक गौरव पथ निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति मिली।
यह भी पढ़ें: CG News: पार्किंग की भेंट चढ़ा 29 करोड़ की फोरलेन सड़क, रोज लग रहा लंबा ट्रैफिक जाम

कवर्धा राजनांदगांव बायपास रोड से पिलारी नहर होते हुए नवीन बाजार तक गौरव पथ निर्माण के लिए 10 करोड़ 78 लाख 88 हजार रुपए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। गौरव पथ रोड निर्माण से कवर्धा शहरवासियों के लिए बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस मार्ग के निर्माण से कवर्धा में ट्रैफि क की समस्या और जाम से निजात मिलेगी। सड़क की चौड़ाई और डिजाइन इस तरह से बनाई जाएगी कि वाहन सहजता से चल सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम रहे।
गौरव पथ के निर्माण के दौरान आधुनिक सड़क निर्माण तकनीकों और सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा, जिससे सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। यह नया मार्ग सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए भी सहायक होगा, जिससे बस, ऑटो, रिक्शा जैसी सेवाओं को अपनी रूट योजना में सुधार करने का मौका मिलेगा।
सांसद संतोष पांडेय की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि सांसद की मांग व प्रयास से राजनांदगांव बायपास रोड से नवीन बाजार तक गौरव पथ निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। सांसद संतोष पांडेय ने 21 सितंबर 2024 को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने राजनांदगांव बायपास रोड से पिलारी नहर होते हुए नवीन बाजार तक गौरव पथ निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने मांग की थी। जिस पर गौरव पथ निर्माण के लिए 10 करोड़ 78 लाख 88 हजार राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छग के कार्यपालन अभियंता;अनुदानद्ध ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है।
कवर्धा विधायक, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयास से कवर्धा को एक और बड़ी सौगात मिली है। वार्डवासियों के बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए प्रयासरत उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व नगर पालिका परिषद का मेहनत धरातल पर सफ ल होते दिखाई देने लगा है। नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर पालिका परिषद के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत लोहारा बायपास रोड से नवीन बाजार तक गौरव पथ निर्माण कार्य के लिए अधोसंरचना मद से लगभग 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

श्रेय लेने की होड़…

इस सड़क की स्वीकृति मिलते ही सत्तापक्ष के नेता व उनके समर्थकों में श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है। सोशल मीडिया पर सांसद व उपमुख्यमंत्री के श्रेय लेने की बातों को लेकर जमकर चर्चा होती है। विपक्ष मामले में चुटकी लेते नजर आए, उन्होंने भी पहले तो हमने प्रस्ताव भेजने की बात तक कह दी। भले स्वीकृति आज मिली हो। जो भी हो सड़क की स्वीकृति जिनके भी प्रयासों से मिली हो। लोगों के लिए राहत की बात ये है कि उन्हें एक नई सड़क मिलने जा रही है। इससे नए बस स्टैण्ड और मेडिकल कॉलेज निर्माण होने पर इस मार्ग की उपयोगिता बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

Hindi News / Kawardha / CG News: 11 करोड़ से बनेगा गौरव पथ, शहर की ट्रैफिक से मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो