भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के महाप्रबंधक जीएस शर्मा ने बताया कि पेराई सीजन 2023-24 में गन्ना बेचने वाले किसानों को सौगात के रूप में अतिरक्त रिकव्हरी राशि का भुगतान किया गया है। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा द्वारा पेराई सीजन 2023-24 में 12052 किसानों से 388828.319 मीट्रिक टन गन्ना की खरीदी व पेराई कर 433934 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया गया है।
कारखाना द्वारा किसानों को एफ आरपी मूल्य राशि 113.52 करोड़ रुपए का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। इसके अलावा कारखाना द्वारा अतिरिक्त रिकव्हरी राशि 92.10 प्रति क्विंटल में से शेष राशि 48 रुपए प्रति क्विंटल के मान से कुल राशि 18.66 करोड़ रुपए का भुगतान आज दीपावली पर्व के पूर्व किसानों के खाते में भेज दिया गया है। इस प्रकार कारखाना द्वारा अतिरिक्त रिकव्हरी की संपूर्ण राशि 35.81 करोड़ का भी कृषकों को कर दिया गया है।