scriptCG Suspended: जन्म प्रमाणपत्र बनाने मांगे एक हजार रुपए, पंचायत सचिव निलंबित | Demanded one thousand rupees for making birth certificate | Patrika News
कवर्धा

CG Suspended: जन्म प्रमाणपत्र बनाने मांगे एक हजार रुपए, पंचायत सचिव निलंबित

CG Suspended: जन्म प्रमाण पत्र बनाने पंचायत सचिव ने एक हजार रुपए की मांग की है। इसके बाद कलेक्टर ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

कवर्धाDec 05, 2024 / 01:38 pm

Love Sonkar

CG Suspended

CG Suspended

CG Suspended: जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत कोयलारीकापा के सचिव मालिकराम गोयल द्वारा जन्म प्रमाणपत्र के लिए एक हजार रुपए की मांग रखी। इसका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो के आधार ही कलेक्टर ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें: coal scam:आयकर विभाग की कोल स्कैम में कार्रवाई, निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की संपत्ति अटैच…

जारी आदेश में बताया गया है कि सचिव मालिक राम गोयल के विरूद्ध जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए राशि की मांग करने और अभद्र व्यवहार करने के कारण निलंबन के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। इस प्रकार सचिव गोयल द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती गई। यह कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1998 में निहित प्रावधानों के विपरित है व कदाचरण की श्रेणी में आता है।
सचिव को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 में निहित प्रावधान अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधी में गोयल का मुयालय जनपद पंचायत पंडरिया रहेगा व नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। रिक्त ग्राम पंचायत कोयलारीकांपा, जनपद पंचायत पंडरिया का अतिरिक्त प्रभार जनपद पंचायत पंडरिया ग्राम पंचायत अंधियारखोर सचिव शेख फ करुद्दीन को आगामी आदेश तक सौंपा गया।

Hindi News / Kawardha / CG Suspended: जन्म प्रमाणपत्र बनाने मांगे एक हजार रुपए, पंचायत सचिव निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो