scriptआधी रात एकाएक निरीक्षण में चिल्फी बैरियर पहुंचे कलेक्टर और एसपी | Collector and SP reached Chilfi Barrier for sudden inspection at midni | Patrika News
कवर्धा

आधी रात एकाएक निरीक्षण में चिल्फी बैरियर पहुंचे कलेक्टर और एसपी

CG News : निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद जिले में गठित फ्लाइंग स्क्वॉड टीमए स्थैतिक निगरानी दल, विडियों निगरानी टीम और विडिय़ों अवलोकन टीम निर्वाचन के हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई है।

कवर्धाOct 14, 2023 / 08:45 am

Kanakdurga jha

आधी रात एकाएक निरीक्षण में चिल्फी बैरियर पहुंचे कलेक्टर और एसपी

आधी रात एकाएक निरीक्षण में चिल्फी बैरियर पहुंचे कलेक्टर और एसपी

कवर्धा। CG News : निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद जिले में गठित फ्लाइंग स्क्वॉड टीमए स्थैतिक निगरानी दल, विडियों निगरानी टीम और विडिय़ों अवलोकन टीम निर्वाचन के हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई है। जिले के सीमावर्ती चेक पोस्ट सहित सभी तहसीलों के लिए अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो 24 घंटे तैनात होकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने गुरुवार रात चिल्फी बैरियर का औचक निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें : CBSE Board Exam : सीबीएसई ने बढ़ाई आवेदन तिथि… कक्षा 10वीं-12वीं प्राइवेट के फार्म भरने अब 18 तक मौका

इस दौरान मौके पर स्थैतिक निगरानी दल ड्यूटी पर तैनात थे। कलक्टर महोबे ने कहा कि अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों को कड़ाई से जांच करें। साथ ही संदिग्ध वाहनों की पड़ताल कर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उच्च अधिकारीयों से कहा कि बैरियर और चेक पोस्ट का लगातार निरीक्षण करते रहे। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट में आने जाने वाले गाडिय़ों की जानकारी के संबंध संधारित रजिस्टर का अवलोकन भी किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. पल्लव ने कहा कि चेक पोस्ट के लिए बनाई गई स्थैतिक निगरानी टीम चौकन्ना रहते हुए हर गाडिय़ों की जांच करें और उसकी एंट्री रजिस्टर में जरूर करें।
यह भी पढ़ें : एंटी कैंसर ड्रग तैयार कर रहे भिलाई के प्रोफेसर डॉ. एजाजुद्दीन दुनिया के श्रेष्ठ 2 फीसदी वैज्ञानिकों में हुए शामिल

जहां भी मामला संदिग्ध लगे तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम, रिटर्निंग ऑफिसर कवर्धा पीसी कोरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बारीकी से वाहनों पर रखें नजर कलक्टर महोबे ने सीमावर्ती चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को गुजरने वाले सभी वाहनों की मुस्तैदी से जांच करने और अवैध एवं संदिग्ध परिवहन पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का समय में अवैध शराब, राशि तथा अन्य सामग्रियों के परिवहन के मामले सामने आते हैं। इन सभी पर बारीकी से नजर रखने और उन पर कार्रवाई बेहद जरूरी है।

Hindi News / Kawardha / आधी रात एकाएक निरीक्षण में चिल्फी बैरियर पहुंचे कलेक्टर और एसपी

ट्रेंडिंग वीडियो