scriptअब नहीं बढ़ेंगे टमाटर के दाम, मिलेगी बड़ी राहत, किसानों ने निकला ये तरीका | Chhattisgarh hindi news : oraganic farming method by farmers | Patrika News
कवर्धा

अब नहीं बढ़ेंगे टमाटर के दाम, मिलेगी बड़ी राहत, किसानों ने निकला ये तरीका

Chhhattisgarh News : बरबसपुर( chhattisgarh tomato price today ) क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से टमाटर की खेती किसानी करने के( tomato price today in chhattisgarh) लिए किसान जुट गए हैं। वहीं दूसरी तरफ धान की अच्छे पैदावार करने के लिए भी रोपाई का कार्य कर रहे हैं।

कवर्धाJul 10, 2023 / 03:23 pm

चंदू निर्मलकर

अब नहीं बढ़ेंगे टमाटर के दाम, मिलेगी बड़ी राहत, किसानों ने निकला ये तरीका

अब नहीं बढ़ेंगे टमाटर के दाम, मिलेगी बड़ी राहत, किसानों ने निकला ये तरीका

बरबसपुर. बरबसपुर क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से टमाटर की खेती किसानी करने के लिए किसान जुट गए हैं। वहीं दूसरी तरफ धान की अच्छे पैदावार करने के लिए भी रोपाई का कार्य कर रहे हैं।
क्षेत्र के किसान विशेष रूप से सब्जी की खेती जैसे करेला, भिंडी, मिर्ची, टमाटर, लौकी, कद्दू, सेमी, बरबट्टी बाड़ियों और खेतों में लगाने के कार्य में जुटे हुए हैं। टमाटर के पौधों को अब खेतों में लगाने का काम शुरू भी कर दिया गया है। टमाटर की पौधे को वैज्ञानिक तरीके से लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : CG weather : मानसून हुआ बेवफा ! उमस से हलाकान लोग , कब होगी बारिश ?

वर्मी कंपोस्ट खाद भी उपयोग

यह नजारा ग्राम बीजाझोरी, नाऊडीह, हरिनछपरा, जेवड़न खुर्द, बरबसपुर, डबराभाट, सिंघनपुरी के किसान सब्जियों का कृषि कार्य जोर-शोर से करने लगे हैं। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत बन सके और अच्छे पैदावार हो सके, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। वर्मी कंपोस्ट खाद भी उपयोग करने लगे हैं। ताकि फसल बहुत जल्द हरा-भरा होकर समय पर तैयार हो सके।
यह भी पढ़ें : CG Exam Result: अटल यूनिवर्सिटी ने जारी किये 6 विषय का रिजल्ट, कितने प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास ? जानिए पूरी डिटेल्स

60 हजार टमाटर का पौधा खरीदा

इन दिनों टमाटर 120 रुपए किलो बिक रहा है। इसे देखते हुए किसान टमाटर की खेती कर रहे हैं। कवर्धा विकासखंड अंतर्गत ग्राम नाऊडीह के किसान गौवा राम वर्मा ने बताया कि 4 एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं, जिसमें 60 हजार टमाटर का पौधा खरीदा गया है। एक ट्रैक्टर पौधे को 15000 में खरीद कर रहे हैं, जो एक एकड़ के लिए पर्याप्त होता है। इसी तरह चार एकड़ के लिए 4 ट्रैक्टर टमाटर खरीदा गया है, जिसमें 60 हजार रुपए लागत आ रही है, अब टमाटर की रोपाई का काम मजदूर कर रहे हैं।

Hindi News / Kawardha / अब नहीं बढ़ेंगे टमाटर के दाम, मिलेगी बड़ी राहत, किसानों ने निकला ये तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो