scriptCG News: ट्रेनिंग के दौरान सहायक शिक्षक की मौत, शिक्षा विभाग पर लगाए जा रहे ये आरोप | CG News: Assistant teacher dies during training | Patrika News
कवर्धा

CG News: ट्रेनिंग के दौरान सहायक शिक्षक की मौत, शिक्षा विभाग पर लगाए जा रहे ये आरोप

CG News: अगर अच्छी व्यवस्था प्रशिक्षण सेंटर में होता तो शायद इतनी जल्दी गर्मी व उमस के चलते उसकी तबियत ना बिगड़ती।

कवर्धाJun 22, 2024 / 12:05 pm

Shrishti Singh

CG News

CG News: कवर्धा ब्लॉक के ग्राम बिरकोना में 21 जून शुक्रवार को एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक का नाम लक्ष्मीकांत गुप्ता है जो कवर्धा विकासखंड के ग्राम जैतपुरी में पदस्थ था।

यह भी पढ़ें

CG News: बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी करेंगे हड़ताल, नहीं मिली 2 महीने से सैलरी

एफएलएन प्रशिक्षण का कार्यक्रम बिरकोना जोन में आयोजित है। इसी सेंटर में विभिन्न स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी प्रशिक्षण लेने पहुंचे थे। इसमें दूसरे शिक्षकों के साथ लक्ष्मीकांत गुप्ता भी प्रशिक्षण ले रहे थे।

इसी बीच सुबह जब वह प्रशिक्षण के लिए सेंटर पहुंचा तो उसके आधे घंटे बाद ही उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CG News: ऐसे पड़ता है शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान गर्मी का प्रभाव

Impact of hot climate on Teacher Training Sessions
यह भी पढ़ें

CG News: शिवनाथ में आई अचानक बाढ़, डूब रहे युवक को टीम ने बचाया

शिक्षक की मौत स्वभाविक रही है या फिर प्रशिक्षण स्थल में अव्यवस्था को भी माना जा रहा है, क्योंकि गर्मी के बीच शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां एक पंखे के अलावा कूलर तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। अगर अच्छी व्यवस्था प्रशिक्षण सेंटर में होता तो शायद इतनी जल्दी गर्मी व उमस के चलते उसकी तबियत ना बिगड़ती। हालांकि बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन उमस व गर्मी कम नहीं हुई है।

Hindi News/ Kawardha / CG News: ट्रेनिंग के दौरान सहायक शिक्षक की मौत, शिक्षा विभाग पर लगाए जा रहे ये आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो