CG News: बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी करेंगे हड़ताल, नहीं मिली 2 महीने से सैलरी
एफएलएन प्रशिक्षण का कार्यक्रम बिरकोना जोन में आयोजित है। इसी सेंटर में विभिन्न स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी प्रशिक्षण लेने पहुंचे थे। इसमें दूसरे शिक्षकों के साथ लक्ष्मीकांत गुप्ता भी प्रशिक्षण ले रहे थे।
इसी बीच सुबह जब वह प्रशिक्षण के लिए सेंटर पहुंचा तो उसके आधे घंटे बाद ही उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG News: ऐसे पड़ता है शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान गर्मी का प्रभाव
CG News: शिवनाथ में आई अचानक बाढ़, डूब रहे युवक को टीम ने बचाया
शिक्षक की मौत स्वभाविक रही है या फिर प्रशिक्षण स्थल में अव्यवस्था को भी माना जा रहा है, क्योंकि गर्मी के बीच शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां एक पंखे के अलावा कूलर तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। अगर अच्छी व्यवस्था प्रशिक्षण सेंटर में होता तो शायद इतनी जल्दी गर्मी व उमस के चलते उसकी तबियत ना बिगड़ती। हालांकि बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन उमस व गर्मी कम नहीं हुई है।