CG Naxal News: भोरमदेव एरिया कमेटी
भोरमदेव एरिया कमेटी प्लाटून 2 के सदस्य हैं। इस कमेटी में लगभग 11-12 महिला व पुरूष शसस्त्र नक्सली है जिनका डीव्हीसी कांति उर्फ संजीता है। ये दलम भोरमदेव एरिया में सक्रिय रहता है। चिल्पी क्षेत्रांतर्गत आनेवाले ग्रामों में माराडबरा, बहनाखोदरा, बेंदा इन ग्रामों में आवागमन की सूचना मिलते रहता है। भोरमदेव एरिया कमेटी के सदस्य में कांति उर्फ सांजती डीव्हीस, राजेश कमाण्डर, राधा डिप्टी कमाण्डर, कुमारी और सुनीता प्रमुख नाम है।आत्मसमर्पित नक्सली
दिनेश उर्फ लक्ष्मण माडकम निवासी ग्राम पुल्लमपाड थाना चिंतलनार जिला सुकमा जो कि विस्तार प्लाटून नंबर 2 भोरमदेव एरिया कमेटी का सदस्य है। वहीं यह 12 बोर की बंदूर रखता था। इसके खिलाफ जिला कबीरधाम में 7 और जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में 4 अपराध दर्ज हैं। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्यों में कुल इनाम 10 लाख का इनाम घोषित है।जिले में नक्सली कमेटी और प्लाटून
कबीरधाम जिले नक्सलियों के महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) अंतर्गत आता है। इसके जोन कमाण्डर प्रभारी सुरेन्दर उर्फ कबीर है। कान्हा-भोरमदेव (केबी) डिविजन के प्रभारी/ डीव्हीसी/ सचिव सुरेन्दर उर्फ कबीर है और कमाण्डर इन चीफ डिव्हिसी राकेश होड़ी है। इसके अंतर्गत तीन एरिया कमेटी सक्रिय है। पहला भोरमदेव एरिया कमेटी, दूसरा बोड़ला एरिया कमेटी और तीसरा खटियामोचा एरिया कमेटी। जिले में भोरमदेव एरिया कमेटी और बोड़ला एरिया कमेटी के नक्सली सक्रिय हैं।CG Naxal: जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के बाद नक्सलियों का खात्मा करेंगे राममाधव! जानिए इनके बारे में…
बोड़ला एरिया कमेटी
बोड़ला एरिया कमेटी प्लाटून 3 के सदस्य सक्रिय हैं। इस कमेटी में भी लगभग 11-12 महिला व पुरूष शसस्त्र नक्सली है जिनका डीव्हीसी राकेश ओड़ी है। ये दलम बोड़ला एरिया में सक्रिय रहता है, लेकिन वर्तमान में कोई सूचना नहीं मिल रहा है। सूचना मिलने के अनुसार दोनों डिवीजन भोरमेदव एरिया में सक्रिय है। चिल्पी क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम बोक्करखार, शम्भूपीपर, आमापानी, माचापानी सहित अन्य ग्रावों में नक्सलियों के आने की सूचना रहती है।प्लाटून नंबर 2 सक्रिय
थाना झलमला भोरमदेव एरिया कमेटी का प्लाटून नंबर 2 सक्रिय है। इसमें भोरमदेव एरिया कमेटी के डीव्हिसी कांती उर्फ सांजती है। वर्तमान में भोरमदेव एरिया कमेटी में सदस्यों की संख्या कम होने से प्लाटून नंबर 2 प्लाटून व नंबर 3 के साथ सम्मिलित है। यह थाना झलमला के ग्राम कुमान, नंदनी, बंदुकुंदा सिलयारी, प्रभुझोला खिलाही, महाराजपुर, मुड़वाही, सौरू, बोल्दा और मध्यप्रदेश के ग्राम पटवा, उमरझोला, सुपखार क्षेत्र अधिक सक्रिय है।जिले में नक्सली कमेटी और प्लाटून
कबीरधाम जिले नक्सलियों के महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) अंतर्गत आता है। इसके जोन कमाण्डर प्रभारी सुरेन्दर उर्फ कबीर है। कान्हा-भोरमदेव (केबी) डिविजन के प्रभारी/ डीव्हीसी/ सचिव सुरेन्दर उर्फ कबीर है और कमाण्डर इन चीफ डिव्हिसी राकेश होड़ी है। इसके अंतर्गत तीन एरिया कमेटी सक्रिय है। पहला भोरमदेव एरिया कमेटी, दूसरा बोड़ला एरिया कमेटी और तीसरा खटियामोचा एरिया कमेटी। जिले में भोरमदेव एरिया कमेटी और बोड़ला एरिया कमेटी के नक्सली सक्रिय हैं।24 जून 2020 को बोड़ला के एरिया कमेटी सदस्य तीजू और महिला नक्सली वनोजा ने आत्मसमर्पण किया। 23 जून 2021 में भोरमदेव एरिया कमेटी सचिव डीव्हीसी दिवाकर उर्फ किशन उर्फ लिबरू कोर्राम और एरिया कमेटी सदस्य देवे उर्फ लक्ष्मी ने आत्मसमर्पण किया।