scriptCG Fraud News: 420 का खेल…नौकरी लगवाने के नाम पर 2.65 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने MP में दबोचा | CG Fraud News: 2.65 lakh rupees defrauded in name of getting job | Patrika News
कवर्धा

CG Fraud News: 420 का खेल…नौकरी लगवाने के नाम पर 2.65 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने MP में दबोचा

Kawardha Fraud News: कबीरधाम जिले में नौकरी लगाने के नाम पर 2.65 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को एमपी के बैहर से गिरफ्तार किया है।

कवर्धाJul 30, 2024 / 09:04 am

Khyati Parihar

CG Fraud News
Fraud News: कवर्धा जिले में बीते कुछ वर्षों से नौकरी लगाने के नाम पर अधिक धोखाधड़ी हो रही है। इससे लोगों को लाखों रुपए की चपत लग रही है। बावजूद ठगी रुक नहीं हो रहे। इसी कड़ी में बोड़ला पुलिस ने धोखाधड़ी करने फरार आरोपी को मध्यप्रदेश से ढूंढकर गिरफ्तार किया।
बोड़ला थाना में प्रार्थी धन्नू राम पटेल(45) निवासी ग्राम तरेगांव मैदान द्वारा 9 जुलाई 2024 को थाना लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29अगस्त 2020 को जोएब उल्लाह ऊर्फ जुबी खान पिता अजमत उल्लाह खान(39) निवासी ग्राम घोंघा ने नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 65 हजार रुपए ले लिया। नौकरी लगी न ही रुपए वापस कर किया। बोड़ला थाना में आरोपी जोएब उल्लाह ऊर्फ जुबी खान के विरूद्ध धारा 420 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Crime News: बड़ा खुलासा! ATM की शटर पर पट्टी लगाकर 11 हजार से अधिक पार, बिहार, यूपी व झारखंड के गिरोह ने किया कांड…गिरफ्तार

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला संजय कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। लेकिन एफआईआर होने के बाद से आरोपी फरार था। सायबर सेल कवर्धा की मदद से आरोपी के विषय में 27 जुलाई 2024 को सूचना मिली की फ रार आरोपी जोएब उल्लाह ऊर्फ जुबी खान मयध्प्रदेश के थाना बैहर क्षेत्र में उपस्थित है। पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी को थाना बैहर से अभिरक्षा में लेकर थाना बोड़ला लाया गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी थाना भोरमदेव में भी मामला दर्ज होने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

नौकरी के नाम पर पांच साल में हुए 23 प्रकरण

सरकारी नौकरी लगाने के नाम हर साल कई लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। बीते पांच वर्षों के आंकड़े देखे तो पता चलता है कि सरकारी नौकरी पर लगाने के नाम से ठगी के 23 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इसी वर्ष 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वर्ष 2023 में 3, वर्ष 2022 में 10, वर्ष 2021 में 8 और वर्ष 2020 में 7 प्रकरण दर्ज किए गए थे। इस वर्ष के 5 प्रकरण में अब तक चालान पेश नहीं किया जा सका है। बीते वर्ष के एक प्रकरण में चालान पेश करना बाकी है।

Hindi News/ Kawardha / CG Fraud News: 420 का खेल…नौकरी लगवाने के नाम पर 2.65 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने MP में दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो