टीम इंडिया काफी दिनों बाद क्रिकेट खेल रही है, ऐसे में रोहित शर्मा और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर कम से कम दिन में मैच खत्म होने नहीं देना चाहते होंगे। इससे खिलाड़ियों को लय हासिल करने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों को दोबारा मौका देना का भी अच्छा फैसला था। दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि अगर बांग्लादेश पहली पारी में 149 पर ढेर हो गई तो दूसरी पारी में उनकी हालत और खराब हो सकती थी और हो सकता था कि दूसरे दिन ही मैच खत्म हो जाए। ऐसे में आईसीसी कहीं चेन्नई की पिच को औसतन कम न करार दे, जिसकी वजह से रोहित ने दोबारा खेलने का फैसला किया होगा।
भारत की स्थिति चेन्नई में मजबूत
आपको बता दें कि बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रन पर ढेर करने के बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल फिर से ओपनिंग करने उतरे और इस बार रोहित शर्मा फिर से जल्दी पवेलियन लौट गए। जायसवाल दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर नाहिद राणा का शिकार हुए। विराट कोहली भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए थे और कुल बढ़ट 308 रन की हो गई है।