कवर्धा

घर में ताला लगाकर बाहार गया था यह परिवार, वापस आने पर उड़े होश

Chhattisgarh crime News: वनांचल क्षेत्र में सुने मकान से जेवरात सहित नगदी रुपए पार कर दिया गया। थाना में मामला दर्ज कर लिया है और चोर की तलाश जारी है।

कवर्धाJun 11, 2023 / 06:52 pm

चंदू निर्मलकर

घर में ताला लगाकर बाहार गया था यह परिवार, वापस आने पर उड़े होश

Chhattisgarh crime News: कवर्धा. वनांचल क्षेत्र में सुने मकान से जेवरात सहित नगदी रुपए पार कर दिया गया। थाना में मामला दर्ज कर लिया है और चोर की तलाश जारी है।
Chhattisgarh crime News: कुकदुर थाना ( Kawardha Police ) अंतर्गत ग्राम झिंगराडोंगरी निवासी कुंजराम साहू रिपोर्ट दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि 8 जून को वह अपनी पत्नी मंगईया बाई और लड़का विरेन्द्र कुमार के साथ दोपहर 12.30 बजे चावल लेने के लिए घर में ताला बंद कर गांव के सोसायटी गया था।
Chhattisgarh crime News: सोसायटी से वापस करीबन 1.30 बजे घर आया देखा तो घर के सामने दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। दरवाजा में लगाए ताला वहीं दरवाजा के पास पड़ा था। घर अंदर जाकर देखा तो कमरे कि आलमारी जिसका लॉक( CG Robbery) खराब है। उसमें रखे सोने का दो लकेट एक-एक मासा किमती 12000 रुपए, दो जोड़ी चांदी की बिछिया 1500 रुपए, 30000 रुपए नगद, जिला सहकारी बैंक कुकदुर का एटीएम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, भी चोरी कर लिया गया।
Chhattisgarh crime News: कुल जुमला 43500 हजार रुपए के जेवरात व नगद राशि की चोरी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Kawardha / घर में ताला लगाकर बाहार गया था यह परिवार, वापस आने पर उड़े होश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.