मिली जानकारी के अनुसार थाना चिल्पी की टीम शुक्रवार को आबकारी चेकपोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही है थी। इसी दौरान सुबह 9.30 बजे मंडला (मप्र) की ओर से आ रही एक कार (एमपी 51 सी 9891) को चेक पोस्ट पर रोका गया। इसमें तीन लोग बैठे थे। जांच के दौरान कार की डिक्की से अलग- अलग थैलियों में 500-500 रुपए की गड्डियां बरामद की गईं। रुपए के संबंध में जब पूछताछ की गई तो कार सवारों ने
रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने की बात कही। हालांकि वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिसके चलते उन्हें थाना में लाकर पूछताछ की गई।
मशीन मंगवानी पड़ी
इतने सारे नोट कार की डिक्की में देखकर पुलिस भी चौंक गई। पुलिस ने नोटों की गिनती करने के लिए मशीन मंगवाई। जिसके बाद उनकी गिनती शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि कार से 455 गड्डियां बरामद की गई हैं। प्रत्येक 500 रुपए की गड्डी में 100 नोट हैं। इस तरह से कुल राशि दो करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में तीन युवकों गगन (33) पिता स्व. गिरीश जैन, अमन (30) नवीन पिता ताराचंद ठाकुर (25) को हिरासत में ले लिया है। मामले की आगे की जांच के लिए
आयकर विभाग को सूचना दी गई है।