हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों में सुफियान पिता ईजराइल कुरैशी (21 वर्ष) निवासी एकता चौक, ईदरीस पिता सलील खान (27 वर्ष) आदर्श नगर, अयाज पिता तफ्जुल्ल खान (29 वर्ष) बीच पारा, मेहताब पिता अनवर खान (22 वर्ष) नवाब मोहल्ला कवर्धा, शेख रफीक उर्फ रिंकू पिता महबूब खान (40 वर्ष) और 17 वर्षीय आरोपी शामिल हैं। अभी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि साधराम यादव शनिवार 20 जनवरी की रात करीब 9-10 बजे गौशाला से वापस अपने घर ग्राम लालपुरकला जा रहा था। इसी दौरान लालपुर नर्सरी मार्ग पर 6-7 लोग खड़े थे। वहां से गुजरते समय साधराम को रोक लिया और बहस करने लगे। इस पर साधराम ने विरोध किया तो इन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। साधराम को सड़क किनारे ले गए। एक युवक ने बड़ी चाकू रखी थी, उससे ही साधराम का बेदर्दी से गला रेत दिया। हत्या करने के बाद वहां से सभी भाग निकले।
20-21 जनवरी की रात साधराम यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मास्टरमाइंड अयाज खान पर कुल 9 अपराध दर्ज है। वह डकैती, झंडाकांड सहित अन्य प्रकरण का अरोपी है। इसके द्वारा कॉमर्शियल उपयोग के लिए अवैध निर्माण किया गया था, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की। वहीं अन्य आरोपियों की जांच चल रही है। यदि अवैध निर्माण होगा तो वहां पर भी प्रशासन का बुलडोजर चलेगा।
डॉ. अभिषेक पल्लव, एसपी, कबीरधाम
कार्रवाई की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन कानून के हिसाब से ही कार्रवाई होनी चाहिए।
विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़