scriptCG News: विकास को लगेंगे पंख, 4.32 करोड़ रुपए की स्वीकृति से शुरू होंगे 85 निर्माण कार्य | 85 construction works will start with the approval of Rs 4.32 crore | Patrika News
कवर्धा

CG News: विकास को लगेंगे पंख, 4.32 करोड़ रुपए की स्वीकृति से शुरू होंगे 85 निर्माण कार्य

विधायक निधि से 6 कार्यों के लिए 18 लाख रुपए, ओबीसी प्राधिकरण से 15 कार्यों के लिए 1 CG News: करोड़ 28 लाख रुपए, समग्र योजना से 37 कार्यों के लिए 95 लाख रुपए, और अधोसंरचना पर्यावरण मद से 27 कार्यों के लिए 1 करोड़ 91 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

कवर्धाDec 11, 2024 / 03:01 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: कबीरधाम जिले के समग्र विकास व निर्माण कार्यों के लिए 4 करोड़ 32 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। यह स्वीकृति जिले की बुनियादी ढांचे और सामुदायिक परियोजनाओं के लिए विभिन्न मदों से दी गई है, जिससे विकास के नए रास्ते खोलेंगे। इसके तहत, विधायक निधि से 6 कार्यों के लिए 18 लाख रुपए, ओबीसी प्राधिकरण से 15 कार्यों के लिए 1 करोड़ 28 लाख रुपए, समग्र योजना से 37 कार्यों के लिए 95 लाख रुपए, और अधोसंरचना पर्यावरण मद से 27 कार्यों के लिए 1 करोड़ 91 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Good News: बड़ी खुशखबरी! CM विष्णुदेव साय आज जिलेवासियों को देंगे अरबों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के अनुशंसा पर जिले के विकास को गति देते हुए सीसी रोड, आहता निर्माण, चबूतरा निर्माण, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम शेड, रंगमंच, विभिन्न भवनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, शौचालय निर्माण और चौक निर्माण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यों के निर्माण से जिले के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास है इससे क्षेत्रीय निवासियों को बुनियादी सुविधाओं में सुधार मिलेगा।

आत्मनिर्भरता और समृद्धि लाने का प्रयास

कबीरधाम जिले के हर नागरिक की जिंदगी को बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य है। इन परियोजनाओं के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिले में बुनियादी ढांचा और विकास कार्य तेजी से हो। हमें उम्मीद है कि ये कार्य न केवल जिले के विकास को गति देंगे, बल्कि स्थानीय समुदाय में आत्मनिर्भरता और समृद्धि भी लाएंगे।
उन्होंने सभी अधिकारियों से इन परियोजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए है ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। इस पहल से कबीरधाम जिले में विकास के कई महत्वपूर्ण मोर्चों पर प्रगति होगी, जिससे स्थानीय समुदाय की जीवनशैली में सुधार आएगा

Hindi News / Kawardha / CG News: विकास को लगेंगे पंख, 4.32 करोड़ रुपए की स्वीकृति से शुरू होंगे 85 निर्माण कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो