इस तरह दिया वारदात को अंजाम Kawardha Murder Case: आरोपियों से सख्ती से पूछताछ पर बताया कि गांव की राजो बाई बैगा और मृतक बुध राम के मध्य जमीन को लेकर विवाद हुआ। उसी दिन सुख सिंग के इसी बात को खेत में भी दोनों के मध्य विवाद हुआ था। छट्ठी घर में बुध राम को बजरु ने बोला था कि तुम हम सब की बात नहीं मानते हो। गांव के सलाह में नहीं रहते हो आज इसे मार दो। उसके बाद लगभग रात्रि 12 बजे गांव के लोग अपने-अपने घर चले गए। मृतक बुधराम को अक्कल सिंग, बुधियारीन, व चारु बैगा उसके घर छोड़ते हुए अपने-अपने घर जाना बताए कि लगभग 1.30 बजे राजो बाई बैगा द्वारा शराब के नशे आरोपी बुध सिंग बैगा, सुख सिंग, बजरु बैगा, सुखी राम बैगा, अक्कल सिंग बैगा, बुधियारिन बाई, तुहारू, संतु बैगा, बुधलाल, मियाजी बैगा, सुख राम बैगा, एक अपचारी बालक को बुलाकर लेकर आई। आरोपियों द्वारा बुधराम बैगा के घर जाकर सोते हुए हिरमती बैगा, जोनहु बैगा और बुधराम के हाथ बाह को कसकर पकड़ कर संतू बैगा द्वारा टंगिया से मार कर हत्या कर दिए। की हत्या को छुपाने के लिए तीनों के शव को आग लगा दिए। वहीं छपरी के ऊपर रखे छिंदी के झाडू में आग लगा दिए।
पुलिस के मुख्य सुराग Murder case of Baiga family in Kawardha revealed: पुलिस को मुख्य सुराग आरोपियों के शरीर पर निशान मिले। एक आरोपी के शर्ट पर खून के दाग मिले, जिसकी जांच कराने पर मृतक के खून से मिलान हुआ। वहीं एक आरोपी का पैर जला था। एक आरोपी के चेहरे पर झड़प के निशान थे। मुख्य रूप से सभी आरोपी एक ग्रुप बना लिए थे कि पुलिस को किस तरह से बयान देना है और बयान को बदलना नहीं है। इस तरह से पुलिस को गुमराह करते रहे।
गवाहों के बयान के आधार पर पूछताछ Crime News: प्रत्यक्षदर्शी गवाहों ने पुलिस को बताया कि रात्रि करीबन 2 बजे शौच जाने निकले थे। मृतक बुधराम के घर की ओर से बचाओ-बचाओ की आवाज सुन कर बाड़ी की ओर से करीब जाकर देखे तो आग जलने की रोशनी से गांव के ही बुध सिंग बैगा, कमलेश बैगा, बजरु बैगा, सुखी राम बैगा, चारू बैगा, बुधलाल बैगा दिखाई दिए। साथ ही 7-8 लोग किनारे खड़े होने से पहचान नहीं आए।
यह रहे हत्या के आरोपी… मामले में पुलिस ने आरोपी बुध सिंग पिता हीरा लाल बैगा(33),बजरू बैगा पिता गौठू बैगा (55), सुख सिंग पिता धानु बैगा (30), सुख राम पिता बुधराम बैगा(29), अक्कल सिंग पिता बुद्धु सिंग(45), चारु बैगा पिता बजरू बैगा, (25), तिहारू पिता लम्हा बैगा (35), बुधलाल पिता डोंगरु बैगा(36), सूखी राम पिता बजरू बैगा(19), मियाज़ी पिता बहादुर सिंग(30), संतू बैगा पिता सुख राम बैगा(35), राजो बाई पिता भुरासा बैगा (50), बुधवारीन बाई पति अक्कल सिंग (42) और एक अपचारी बालक(17) को हिरासत में लिया।