इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश की पुलिस अब आजम खान की भैंस को खोजने का काम नहीं करती है। अब यूपी पुलिस अतीक अहमद को मारने का काम करती है।” इसके बाद उन्होंने डीएम को धन्यवाद दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं।
योगेश मौर्य ने पिछले साल सपा के लोगों को मारपीट का आरोप लगाने के बाद भी सुर्खियों में आए थे। लेकिन, उन्होंने बाद में मुकदमे को वापस ले लिया था। उस दौरान योगेश मौर्य ने कहा था, “आरोपियों में कई गरीब लोग और छात्र/युवा शामिल थे। ऐसे में उनके भविष्य को खराब नहीं करना चाहता था, इसलिए शिकायत वापस लेने का फैसला किया है।”
बता दें, 25 मई को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के 40 दिन पूरे हुए। वहीं इनकी फरार पत्नियों को पकड़ने के लिए अतीक अहमद और अशरफ के चालीसवें का इंतजार कर रही पुलिस के हांथ खाली रहे। 15 अप्रैल की रात मोतीलाल नेहरू संभागीय अस्पताल में तीन हथियारबंद हमलावरों ने पुलिस हिरासत में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।