गैस की मंहगाई पर बहोरीबंद विकासखंड के इमलिया गांव निवासी शिवकुमार राय बताते हैं कि 6 महीने से गैस नहीं भरवा रहे हैं। पहले हमेशा गैस भरवाते थे, लेकिन अब मंहगाई के कारण नहीं भरवा रहे हैं। लकड़ी से खाना पकाते हैं।
वहीं विजयराघवगढ़ के मझगवां गांव निवासी नीलू बतातीं हैं कि पहले गैस से भोजन पकाते थे, इस समय तो लकड़ी से ही पका रहे हैं। गैस खत्म हो गई तो मंहगाई के कारण भरवा नहीं पा रहे हैं।
गैस सिलेंडर के मंहगी होने से ऐसे आया उपयोग में अंतर
– 20 प्रतिशत कम हो गई नियमित गैस रिफलिंग करवाने वालों की संख्या.
– 30 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो कम से कम उपयोग करने लगे.
– 30 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो गैस से खाना के बजाए अब नाश्ता ही बनाते हैं.
– 20 प्रतिशत लोगों ने गैस का उपयोग बंद कर लकड़ी का उपयोग करने लगे.
20 माह में ऐसे बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
– 605.00 मई 2020
– 623.50 जून 2020
– 723.00 दिसंबर 2020
– 797.00 फरवरी 2021
– 847.00 मार्च 2021
– 862.50 जुलाई 2021
– 887.50 अगस्त 2021
– 912.50 सितंबर 2021
– 927.50 अक्टूबर 2021