यहां भी काम चल रहा धीमा
कटनी-बीना रेलखंड में दमोह रोड पर मझगवां रेलवे क्रॉसिंग में भी फ्लाइओवर का निर्माण सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है। यह निर्माण कार्य अबतक पूरा हो जाना था, लेकिन कोविड व ठेकेदार की बेपरवाही के कारण धीमा चल रहा है। सेतु निगम के अफसरों के अनुसार अब यह निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूरा हो पाएगा। बता दें कि 20 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। इसे प्रांजल कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया जा रहा है। यहां पर फ्लाइओवर बनने से न सिर्फ जिलेवासियों को बल्कि कई जिले के लागों को बड़ी राहत मिलेगी।
फ्लाइओवर में रेलवे पोर्सन का बचा काम
शहर की सबसे ज्वलंत यातायात समस्या मिशन चौक सागर पुलिया में है। यहां पर हर दिन जाम से लोगों को परेशान होना पड़ता है। वहीं अंडर ब्रिज में बारिश के दिनों में पानी भरने से भी आवागमन बाधित हो रहा है। सेतु निगम द्वारा 70 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाइओवर बनवाया जा रहा है, जिसे ठेकेदार नरेंद्र मिश्रा द्वारा बनाया जा रहा है। यह काम बहुत तेजी से चला है। कोविड के कारण काम बंद था, अब शेष काम रेलवे पोर्सन का बचा है। इसमें राशि का अभाव आड़े आ गया है। 6 करोड़ रुपये शासन को भेजा गया है। स्टेट फोइनेंस कमेटी की मंजूरी मिलते ही काम में तेजी आएगी।
इनका कहना है
कटनी नदी पुल में बारिश के कारण फिर कोई दुर्घटना न हो, इस कारण पहले स्लैब के बाद काम बंद करा दिया जाएगा, बारिश के बाद काम शुरू होगा। मिशन चौक फ्लाइओवर में फिर से 6 करोड़ रुपये का प्रस्ताव गया है, जैसे ही पास होता है काम शुरू हो जाएगा। मझगवां फाटक फ्लाइओवर का काम भी चल रहा है, अक्टूबर में बनकर तैयार हो जाएगा।
नरेंद्र शर्मा, कार्यपालन यंत्री, सेतु निगम।