scriptकटनी नदी पुल का बारिश बाद बनेगा दूसरा स्लैब, फ्लाइओवर के नए प्रस्ताव को स्टेट फोइनेंस कमेटी की मंजूरी का इंतजार | Three new bridges being built in Katni city | Patrika News
कटनी

कटनी नदी पुल का बारिश बाद बनेगा दूसरा स्लैब, फ्लाइओवर के नए प्रस्ताव को स्टेट फोइनेंस कमेटी की मंजूरी का इंतजार

मझगवां फाटक फ्लाइओवर भी अक्टूबर में बनकर होगा तैयार, मिशन चौक के फ्लाइओवर में रेलवे क्रॉसिंग के समीप शेष बचा काम, कोविड के कारण जिंदगी के साथ थम गई थी विकास की भी रफ्तार, अनलॉक होते ही जगी उम्मीद

कटनीJun 06, 2021 / 01:02 pm

balmeek pandey

कटनी नदी पुल का बारिश बाद बनेगा दूसरा स्लैब, फ्लाइओवर के नए प्रस्ताव को स्टेट फोइनेंस कमेटी की मंजूरी का इंतजार

कटनी नदी पुल का बारिश बाद बनेगा दूसरा स्लैब, फ्लाइओवर के नए प्रस्ताव को स्टेट फोइनेंस कमेटी की मंजूरी का इंतजार

कटनी. वैश्विक महामारी के कारण न सिर्फ लोगों की जिंदगी थम सी गई थी, बल्कि विकास कार्य भी ठप हो गए थे। अब अनलॉक होते ही काम शुरू हो गए हैं, जिससे शहर व जिलेवासियों के लिए राहतभरी खबर है। शहर के तीन बड़े विकास कार्य जो शहरवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। कटनी नदी पुल, मिशन चौक फ्लाइओवर व मगझवां रेलवे क्रॉसिंग में फ्लाइवओवर का निर्माण चल रहा है। इन तीनों बड़े निर्माण कार्यों से लोगों को बड़ी यातायात समस्या से निजात मिलेगी। हालांकि कुछ काम ऐसे हैं जिसे 10 साल पहले बन जाना था वह अबतक नहीं बना।
हम बात कर रहे हैं कटनी नदी में 2008 से बन रहे पुल का। ठेकेदार रामसज्जन शुक्ला द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। घटिया निर्माण के चलते 2019 इसका पहला स्लैब बनते ही टूट गया था, बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया। सेतु निगम व ठेकेदार को इसे तुड़वाने में एक साल का वक्त लग गया। टूटने के बाद ठेकेदार ने काम शुरू किया, लेकिन अभी तक 13 साल में सिर्फ एक स्लैब ही बन पाया है। हालांकि एक स्लैब बनकर तैयार हो गया है। बता दें कि अब बारिश के बाद दूसरा स्लैब बनेगा। नदी में पानी आ जाएगा, दुर्घटना न हो इसका कारण सेतु निगम द्वारा यह निर्णय लिया गया है। सेतु निगम के अफसरों का दाबा है कि 15 नवंबर तक बनकर तैयार होगा। ठेकेदार द्वारा ही इसे बनाकर देना है, विभाग इसमें दोबारा कोई राशि खर्च नहीं कर रहा।

यहां भी काम चल रहा धीमा
कटनी-बीना रेलखंड में दमोह रोड पर मझगवां रेलवे क्रॉसिंग में भी फ्लाइओवर का निर्माण सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है। यह निर्माण कार्य अबतक पूरा हो जाना था, लेकिन कोविड व ठेकेदार की बेपरवाही के कारण धीमा चल रहा है। सेतु निगम के अफसरों के अनुसार अब यह निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूरा हो पाएगा। बता दें कि 20 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। इसे प्रांजल कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया जा रहा है। यहां पर फ्लाइओवर बनने से न सिर्फ जिलेवासियों को बल्कि कई जिले के लागों को बड़ी राहत मिलेगी।

कटनी नदी पुल का बारिश बाद बनेगा दूसरा स्लैब, फ्लाइओवर के नए प्रस्ताव को स्टेट फोइनेंस कमेटी की मंजूरी का इंतजार

फ्लाइओवर में रेलवे पोर्सन का बचा काम
शहर की सबसे ज्वलंत यातायात समस्या मिशन चौक सागर पुलिया में है। यहां पर हर दिन जाम से लोगों को परेशान होना पड़ता है। वहीं अंडर ब्रिज में बारिश के दिनों में पानी भरने से भी आवागमन बाधित हो रहा है। सेतु निगम द्वारा 70 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाइओवर बनवाया जा रहा है, जिसे ठेकेदार नरेंद्र मिश्रा द्वारा बनाया जा रहा है। यह काम बहुत तेजी से चला है। कोविड के कारण काम बंद था, अब शेष काम रेलवे पोर्सन का बचा है। इसमें राशि का अभाव आड़े आ गया है। 6 करोड़ रुपये शासन को भेजा गया है। स्टेट फोइनेंस कमेटी की मंजूरी मिलते ही काम में तेजी आएगी।

इनका कहना है
कटनी नदी पुल में बारिश के कारण फिर कोई दुर्घटना न हो, इस कारण पहले स्लैब के बाद काम बंद करा दिया जाएगा, बारिश के बाद काम शुरू होगा। मिशन चौक फ्लाइओवर में फिर से 6 करोड़ रुपये का प्रस्ताव गया है, जैसे ही पास होता है काम शुरू हो जाएगा। मझगवां फाटक फ्लाइओवर का काम भी चल रहा है, अक्टूबर में बनकर तैयार हो जाएगा।
नरेंद्र शर्मा, कार्यपालन यंत्री, सेतु निगम।

Hindi News / Katni / कटनी नदी पुल का बारिश बाद बनेगा दूसरा स्लैब, फ्लाइओवर के नए प्रस्ताव को स्टेट फोइनेंस कमेटी की मंजूरी का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो