scriptचित्रकूट गया था परिवार, सूने मकान का ताला तोडकऱ लाखों की चोरी, पुलिस ने भी भटकाया | Theft in Ashok Colony | Patrika News
कटनी

चित्रकूट गया था परिवार, सूने मकान का ताला तोडकऱ लाखों की चोरी, पुलिस ने भी भटकाया

Theft in Ashok Colony

कटनीNov 04, 2024 / 08:39 pm

balmeek pandey

Theft in Ashok Colony

Theft in Ashok Colony

अशोक कॉलोनी में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, गंभीरता से नहीं लिया खिरहनी पुलिस ने मामला, कोतवाली थाने में शिकायत

कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरहनी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने सूने मकान का ताला तोडकऱ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने नकद सहित लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए हैं। 4 लाख रुपए से अधिक के जेवरात बदमाशों ने पार किए हैं। हैरानी की बात तो यह रही कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीडि़त चौकी और थाने के चक्कर काटते रहे। देरशाम तक एफआइआर नहीं हो पाई। जानकारी के अनुसार मोटर मैकेनिक हरिओम कुशवाहा पिता महावीर कुशवाहा (40) निवासी शेरा वाली सत्संग भवन के पास अशोक कॉलोनी राजीव गांधी वार्ड के यहां चोरी की घटना हुई है।
हरिओम परिवार के साथ दीपावली पर चित्रकूट में दीपदान करने के लिए गए थे। इधर बदमाशों ने मौके का फायदा उठाते हुए ताला चटकाकर घर को साफ कर दिया है। पीडि़त ने बताया कि चोरों ने कमर का आधा किलोग्राम से ज्यादा चांदी का करधन, 350 ग्राम चांदी की पायल, 150 ग्राम की पायल, पोने दो तोला सोने की झुमकी, 6 ग्राम सोने की कान की बाली, सोने की नाक की तीन कील, सोने की तीन लॉकेट, तीन लॉकेट सोने के तीन लॉकेट चांदी के बेटी के जेवर, दो जोड़ी पायल, हाथ के चार कंगन, बिछिया, सोने की तीन दो अंगूठी, चांदी की पांच अंगूठी, सोने के मोती दाने वाला माला, संतान सप्तमी की दो चूडिय़ां, मां की दो चूडिय़ा सहित अन्य जेवरात पार कर दिए। बदमाशों ने 6-7 हजार रुपए पार कर दिए हैं।
नासूर बनी सडक़: हवा-हवाई निकली मेयर की पहली प्राथमिकता

दोस्त ने दी सूचना
हरिओम कुशवाहा ने बताया कि वह चित्रकूट दीपदान करने लौट रहे थे। दोस्त मंजू नामदेव ने दरवाजा खुला होने पर पानी भरने के लिए अवाज लगा रहे थे, जब कोई नहीं बोला तो अंदर जाकर देखा तो घर का समान बिखरा पड़ा था, जिससे चोरी का अंदेशा हुआ। फोन कर दोस्त को बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर हरिओम तत्काल परिवार सहित घर पहुंचे, जाकर देखा तो घर साफ मिला।
चक्कर काटता रहा पीडि़त
पीडि़त ने बताया कि घर में चोरी होने की 3 बजे खिरहनी चौकी में सूचना दी गई, लेकिन वहां के पुलिस स्टॉफ ने यह कह दिया कि कोतवाली थाने जाकर शिकायत करें। पीडि़त ने फिर 5 बजे साथी के साथ कोतवाली थाने जाकर शिकायत की। वहां के स्टॉफ ने भी शाम को आने कह दिया गया। इस दौरान सिर्फ एक आरक्षक ने मौके पर पहुंचकर फोटो खीचकर वापस आ गया। रात पौने आठ बजे फिर पीडि़त साथी के साथ कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंचा। पुलिस ने चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना को गंभीरता से नहीं लिया।

Hindi News / Katni / चित्रकूट गया था परिवार, सूने मकान का ताला तोडकऱ लाखों की चोरी, पुलिस ने भी भटकाया

ट्रेंडिंग वीडियो