दोस्त ने दी सूचना
हरिओम कुशवाहा ने बताया कि वह चित्रकूट दीपदान करने लौट रहे थे। दोस्त मंजू नामदेव ने दरवाजा खुला होने पर पानी भरने के लिए अवाज लगा रहे थे, जब कोई नहीं बोला तो अंदर जाकर देखा तो घर का समान बिखरा पड़ा था, जिससे चोरी का अंदेशा हुआ। फोन कर दोस्त को बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर हरिओम तत्काल परिवार सहित घर पहुंचे, जाकर देखा तो घर साफ मिला।
पीडि़त ने बताया कि घर में चोरी होने की 3 बजे खिरहनी चौकी में सूचना दी गई, लेकिन वहां के पुलिस स्टॉफ ने यह कह दिया कि कोतवाली थाने जाकर शिकायत करें। पीडि़त ने फिर 5 बजे साथी के साथ कोतवाली थाने जाकर शिकायत की। वहां के स्टॉफ ने भी शाम को आने कह दिया गया। इस दौरान सिर्फ एक आरक्षक ने मौके पर पहुंचकर फोटो खीचकर वापस आ गया। रात पौने आठ बजे फिर पीडि़त साथी के साथ कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंचा। पुलिस ने चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना को गंभीरता से नहीं लिया।